जिला कलक्टर ने कोविड-19 सहित साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली

 

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर के.के. शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में पेयजल, बिजली, कोविड-19 तथा मौसमी बीमारियों की साप्ताहीक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।


जिला कलक्टर ने उन विद्यालयों में जहां विद्युत कनेक्शन व पेयजल कनेक्शन नहीं है वहां प्रभावी कार्यवाही कर मॉनिटरिंग करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की तथा सम्पर्क पोर्टल पर 6 माह से अधिक पुराने प्रकरणों को शीघ्रता से निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।


उन्होंने उद्यान विभाग, नगरपरिषद सहित विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने जल संसाधन विभाग से घोसुंडा व गंभीरी बांध में बरसात से पानी आने के संबंध में जानकारी ली। जिला कलक्टर ने नगर परिषद से विभिन्न योजनाओं में आवास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए विद्युत व पेयजल कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने को कहा। 


जिला कलक्टर ने इन्दिरा रसोई योजना में भोजन की गुणवत्ता तथा रसोई योजना का निरीक्षण करने को कहा। 


गरीब कल्याण रोजगार अभियान की समीक्षा


जिला कलक्टर ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान की समीक्षा संबंधित विभागों से समीक्षा की। उन्होंने अभियान के तहत पीएमएवाई-ग्रामीण, जल जीवन मिशन पर विभागीय अधिकारियों से चर्चा की।


जिला कलक्टर ने 20 सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा की


जिला कलक्टर के.के. शर्मा ने 20 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत जिला परिषद, राजीविका, उपश्रम आयुक्त, जिला रसद अधिकारी, जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, आरसीएचओ, अनुजा निगम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन एवं विद्युत वितरण निगम के 20 सूत्रीय के लक्ष्यों पर चर्चा की। इस माह के अंत तक की प्रगति जिनकी लक्ष्यों के अनुरूप उपलब्धि नहीं रही उन्हें निर्देशित किया गया।


उन्होंने कहा कि 20 सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति प्रथम तीन त्रेमासों में आयोजित करें, अन्तिम त्रेमास में लक्ष्य अर्जित करने की प्रवर्ति नहीं रखें। उन्होंने 20 सूत्रीय कार्यक्रम की उपलब्धियों में जिले को प्रथम 5वीं रेंक में स्थान प्राप्ति के लिए प्रयास करने को कहा। 


कोविड-19 की समीक्षा की


जिला कलक्टर के.के. शर्मा ने कोविड-19 की समीक्षा के दौरान जिले में पॉजिटीव केसेज, नेगेटिव केसेज, एक्टिव केसेज, रिकवरी रेट तथा पॉजिटिविटी रेट की जानकारी ली। उन्होंने कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं के तहत खाने-पीने की माकूल व्यवस्थाएं तथा सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने को कहा। उन्होंने औद्योगिक इकाईयों में तथा श्रमिकों के कोविड-19 की संपूर्ण गाइडलाईन्स की पालना सुनिश्चित् कराने तथा गाइडलाईन की अवहेलना पर चालान कर जुर्माना राशि वसूलने के संबंध में उद्योग, रीको एवं श्रम तथा परिवहन विभाग को निर्देश दिए।


अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) मुकेश कुमार कलाल ने कोविड-19 के संक्रमण रोकने हेतु सभी कार्य स्थलों पर सेनेटाईजेशन कराने तथा कार्य स्थल पर कर्मचारियों के मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के संबंध में आवश्यक निर्देश किये।


बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक, अतिरिक्त कलक्टर (भू.अ.) अम्बालाल मीणा, युआईटी सचिव सी.डी. चारण, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतन कुमार, सहित संबंधित विभागों के विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित थे।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत