जिले में बरसात
चित्तौड़गढ़ । जिले में जल संसाधन विभाग के रेनगेज स्टेशन व राजस्व विभाग के रेनगेज स्टेशन पर आज प्रातः 8.30 बजे समाप्त पिछले 24 घण्टों में मामूली बरसात दर्ज की गई। जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगरार में 1 मि.मी., कपासन में 2 मि.मी, बेगूं में 4 मि.मी, निम्बाहेड़ा में 6 मि.मी तथा भैसरोड़गढ़ में 7 मि.मी. बरसात हुई। इसी प्रकार गंभीरी बाँध पर 1 मि.मी, बस्सी बांध पर 32 मि.मी, ओराई बांध पर 7 मि.मी तथा कपासन टेंक पर 11 मि.मी बरसात हुई। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें