कार्यसमिति की बैठक से पहले कांग्रेस दफ्तर के बाहर जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता, गांधी परिवार से अध्यक्ष बनाने के लिए की नारेबाजी
नई दिल्ली । आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक है। इस बैठक में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पद छोड़ने की घोषणा करने के लिए तैयार दिख रही हैं। आपको बता दें कि बीते कुछ समय से कांग्रेस पार्टी में पूर्णकालिक अध्यक्ष के चुनाव की मांग दबी जुबान तेज हो गई है। इसको लेकर कई नेताओं ने आलाकमान को चिट्ठी भी लिखी। पत्र में पूर्व मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ कांग्रेस सांसदों द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे। पत्र में 134 वर्षीय पार्टी के नेतृत्व में अनिश्चितता का आरोप लगाया गया। पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले नेताओं में कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आज़ाद, शशि थरूर, भूपिंदर हुड्डा, मिलिंद देवड़ा, मनीष तिवारी और पीजे कुरियन द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे। इसे स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के 10, जनपथ स्थित सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचाया गया। दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय के बाहर गांधी परिवार से अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर नारेबाजी की। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें