खबर का असर : बालिका के ट्रोली खींचने के मामले को पीएमओ ने लिया गंभीरता से, थमाया नोटिस
भीलवाड़ा (हलचल)। महात्मा गांधी अस्पताल में मरीज के परिजन और एक बालिका के ट्रोली खींचने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पीएमओ डॉ. अरुण गौड़ ने आउटडोर प्रभारी को नोटिस थमाया है जबकि मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।
भीलवाड़ा हलचल ने मंगलवार को एमजी अस्पताल में नहीं हो रही सोशल डिस्टेसिंग की पालना, ट्रॉली खुद खींचते हैं परिजन शीर्षक से समाचार प्रसारित किया था जिस पर पीएमओ गौड़ ने गंभीरता दिखाते हुए आउटडोर प्रभारी को लापरवाही बरतने के लिए नोटिस थमाया है। जबकि इस पूरे मामले की जांच के लिए उप नियंत्रक के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है।
उल्लेखनीय है कि अस्पताल में मंगलवार को एक बालिका ट्रोली को धकेलती हुई नजर आई थी। वहीं एक अन्य ट्रोली कोविड परिजन ले गये थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें