कोरोना का कहर : जुलाई महीने में 50 लाख लोगों की नौकरियां गयीं, सीएमआईई की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

कोरोना महामारी का असर लोगों के रोजगार पर किस तरह पड़ रहा है, इसकी जानकारी सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनोमी की रिपोर्ट से मिलती है. सीएमआईई की रिपोर्ट के अनुसार जुलाई में पांच मिलियन यानी कि 50 लाख लोगों की नौकरी गयी है.वहीं अबतक कोरोना काल में 18.9 मिलियन लोगों की नौकरी जा चुकी है. सीएमआईई ने पहले अपनी रिपोर्ट में बताया था कि 17.7 मिलियन लोगों की नौकरी अप्रैल 2020 में चली गयी थी, वहीं मई में यह आंकड़ा 0.1 मिलियन का था. जून में लगभग 3.9 मिलियन लोगों को नौकरी वापस मिली.आंकड़े यह दर्शाते हैं कि लॉकडाउन के दौरान वेतनभोगी लोगों की नौकरी पर काफी असर पड़ा वे बेरोजगार हो गये. असंगठित क्षेत्रों में स्थिति और भी गंभीर है. सीएमआईई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यह स्थिति बहुत विपरीत है और बहुत ही कम उम्मीद है कि वेतनभोगी लोगों को दोबारा से नौकरी मिलेगी.भारत में कुल रोजगार का मात्र 21 प्रतिशत वेतन आधारित है, यही कारण है कि आर्थिक मोर्चे पर यह कम झटका देता है. यही का कारण है कि अप्रैल में नौकरियों का जो नुकसान हुआ उसमें से सिर्फ 15 प्रतिशत ही वेतनभोगी रोजगार थेरिपोर्ट के अनुसार वेतनभोगी नौकरियां आसानी से जाती नहीं हैं और अगर एक बार चली गयीं, तो उन्हें दोबारा पाना मुश्किल होता है. यही कारण है कि सीएमआईई ने नौकरी खोने को लेकर चेतावनी दी है. 2019-20 में वेतनभोगी नौकरियां अपने औसत से लगभग 19 मिलियन कम थीं.सीएमआईई के अनुसार अप्रैल में यानी तालाबंदी के बाद पहले महीने में 121.5 मिलियन नौकरियां चली गयीं. यह नुकसान मई में 100.3 मिलियन तक कम हो गया, जो जून में काफी कम होकर 29.9 मिलियन हो गया और अब केवल 11 मिलियन तक घट गया है.


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत