कोरोना का टूटा रेकार्ड-145 लोग पॉजिटिव, डॉक्टर, शिक्षक, एएसआई, 4 बैंककर्मी, दो सिपाही, 14 आरएसी जवान, कैदी और किराणा व्यापारी शामिल

भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण ने सोमवार को पिछले सभी रेकार्ड तोड़ दिये। एक ही दिन में 145 कोरोना पॉजिटिव पाये गये। दोपहर में जारी 32 संक्रमितों की सूचि में  निजी अस्पताल का डॉक्टर, कंट्रोलरूम का एएसआई, दो बैंककर्मी, दो सिपाही, 14 आरएसी जवान, कैदी और किराणा व्यापारी शामिल हैं। इससे पहले सुबह 113 लोग पॉजिटिव पाये गये थे।, जिनमें एसपी ऑफिस का पुलिस निरीक्षक आदि शामिल थे। 
आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने हलचल को बताया कि कोरोना जांच की दोपहर में जारी सूचि में 32 नये पॉजिटिव सामने आये हैं। इनमें शिवाजी पार्क के पास रहने वाले और निजी अस्पताल का डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकला है। यह डॉक्टर पूर्व संक्रमित का कांटेक्ट पर्सन है। इसी तरह पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात खटीक मोहल्ला, हमीरगढ़ निवासी सहायक उप निरीक्षक पॉजिटिव पाया गया। सहायक उप निरीक्षक ने लक्षण आने पर जांच करवाई। इसी तरह  चारभुजा कॉलोनी, सुवाणा, बलाई मंदिर के पास सुवाणा, पथवारी के पास पुलिस लाइन निवासी व चारभुजा कॉलोनी सुवाणा कोरोना पॉजिटिव आये हैं। ये चारों  सुवाणा के बैंक ऑफ बड़ौदा में कर्मचारी है। 
इसके अलावा एक कांस्टेबल के साथ ही कम्यूनिटी हाल पंचवटी में ठहरे 15 आरएसी के जवान कोरोना पॉजिटिव आये हैं। ये सभी जवान पूर्व पोजिटिव के कांटेक्ट पर्सन है। इसी तरह अहिंसा सर्किल क्षेत्र का व्यक्ति, व्यास मोहल्ला पुर के तीन, कृष्ण मंदिर के पास हलेड़ का एक, पावर हाउस के पिछे बजरंगपुरा पुर निवासी महिला, तथा मंडपिया स्टेशन क्षेत्र का किराणा व्यापारी, एक कैदी, ग्वालियर से लौटे ए सेक्टर आजाद नगर के दो,  हरिजन बस्ती पुर के नजदीक रहने वाला और अरसीपुरा में शिक्षक के साथ ही गंगापुर का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला है। 
बता दें कि इससे पहले सोमवार सुबह 113 लोग संक्रमित पाये गये थे। इनमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षक, आरएसी जवान, पूर्व में कोरोना से जान गंगवाने वाले एएसआई के परिजन आदि शामिल थे। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत