कोरोना वायरस के साथ कानून व्यवस्था के लिये कार्यपालक मजिस्टेªट नियुक्त

भीलवाड़ा हलचल / जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद एम नकाते ने एक आदेश जारी कर जिले में गणेश चतुर्थी, रामदेव जयन्ति एवं तेजादशमी, जलझूलनी एकादशी, मोहर्रम एवं अनन्त चतुदर्शी के अवसरों पर कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए साथ ही कानून व्यवस्था कायम रखने के लिये भीलवाडा शहर में पांच कार्यपालक मजिस्टेªट नियुक्त करते हुए जिले के संबंधित सभी उपखण्ड एवं तहसीलों में कार्यपालक मजिस्टेªट नियुक्त किये हैं।
          22 अगस्त को गणेश चतुर्थी, 28 को रामदेव जयन्ति एवं तेजादशमी, 29 को जलझूलनी एकादशी, 30 को मोहर्रम एवं एक सितम्बर को अनन्त चतुदर्शी के अवसर पर कानून व्यवस्था कायम रखने के लिऐ एक आदेश जारी कर उपखण्ड मजिस्टेªट भीलवाडा रिया केजरीवाल को भीलवाडा शहर एवं संपूर्ण उपखण्ड क्षेत्रा के लिये कार्यपालक मजिस्टेªट नियुक्त किया है।  इसी प्रकार अजीत सिंह तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट भीलवाडा को थाना क्षेत्रा भीमगंज के लिये, राजेन्द्र प्रसाद तिवाडी तहसीलदार निर्वाचन को थाना क्षेत्रा प्रतापनगर के लिये, गोपाल जीनगर नायब तहसीलदार भीलवाडा को थाना क्षेत्रा सिटी कोतवाली के लिये एवं देवचन्द बलाई नायब तहसीलदार कारोई को थाना क्षेत्रा सुभाषनगर के लिये कार्यपालक मजिस्टेªट नियुक्त किया है।
            आदेश के अनुसार सभी नियुक्त कार्यपालक मजिस्टेªट यथासमय पूर्व ड्यूटी स्थल पर पहु्रंचकर पुलिस अधिकारियों के साथ आवश्यक समन्वय स्थापित करते हुए अपने आवंटित क्षेत्रों का जायजा लेंगे एवं  नागरिकों से मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग की पालना के साथ कानून व्यवस्था कायम रखेंगे।
             जिले में सार्वजनिक मार्गो एवं स्थानों पर बारात का प्रोसेशन, डीजे बजाने एवं सार्वजनिक सभा, जुलुस, समारोह, धरना प्रदर्शन के आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे। इसी प्रकार जिले के अन्य उपखण्ड तहसील क्षेत्रों में संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट एवं संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट भी अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी रखते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखेंगे। इन सभी के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट शहर तथा अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट प्रशासन को संपूर्ण जिले के लिये प्रभारी मजिस्टेªट बनाया गया है। सभी नियुक्त मजिस्टेªटों को निर्देश दिये हैं कि अपने संबंधित क्षेत्रों की स्थिति की सूचना जिला मजिस्टेªट अथवा अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट प्रशासन एवं शहर को देना सुनिश्चित करें।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार