मांडल थाने का कांस्टेबल पॉजिटिव, पुलिसकर्मियों व फैमिली सदस्यों सहित 40 के लिए सैंपल, जीरो मॉबिलिटी क्षेत्र घोषित
भीलवाड़ा हलचल। मांडल थाने के एक कांस्टेबल के मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद थाने को जीरो मॉबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया गया। साथ ही थाना स्टॉफ व फैमिली सदस्यों सहित 40 लोगों के चिकित्सा टीम ने कोरोना जांच के सैंपल लिये हैं।
मांडल थाना सूत्रों के अनुसार, मांडल पुलिस ने पिछले दिनों गंभीर मारपीट के एक मामले में स्टेशन खेड़ा क्षेत्र के एक आरोपित को गुलाबपुरा जेल से गिरफ्तार किया था। इस आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल एक कांस्टेबल कोरोना जांच में आज पॉजिटिव आया। इसे लेकर थाना स्टॉफ सकते में आ गया।
कांस्टेबल के पॉजिटिव आने के बाद थाने को जीरो मॉबिलिटी क्षेत्र घोषित कर थाना भवन पर नोटिस चस्पा किया है। साथ ही जिला मुख्यालय से पहुंची चिकित्सा विभाग की टीम ने मांडल थाना स्टॉफ के साथ ही फैमिली के 40 सदस्यों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिये है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें