मिहिर भोज जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित
जबरकिया (भेरू लाल गुर्जर) । इशक काबादा निंबाहेडा मे भगवान श्री देवनारायण मंदिर पर गुर्जर समाज द्वारा गुर्जर सम्राट महिर भोज जयंती के अवसर पर महिर भोज के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। राजेश गुर्जर बरडा द्वारा महिर भोज सम्राट की जीवनी पर प्रकाश डाला व समाज को एकता के सूत्र में बंधे रहने की अपील की। गुर्जर छात्रावास निर्माण संबंधित बाधाओं को दूर शीघ्र से शीघ्र कार्य प्रारंभ करने की योजना पर सभी का ध्यान आकर्षित करवाया कोविड-19 के चलते हैं सभी के द्वारा मास्क पहना कर वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया । इस अवसर पर रामचंद्र गुर्जर सलाई पवन गुर्जर गोपाल गुर्जर बरडा पिंटू गुर्जर सुरेश गुर्जर रावलिया कन्हैया लाल गुर्जर लोकेश गुर्जर मांगरोल हीरालाल गुर्जर सुरेश गुर्जर निंबाहेड़ा वह मंदिर ट्रस्ट के लाल अर्जुन गुर्जर उमेश गुर्जर रानीखेड़ा उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें