मुख्यमंत्राी के संकल्प ’’कोई भूखा न सोये’’ की इन्दिरा रसोई योजना का शुभारंभ 20 से

भीलवाड़ा / मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत के संकल्प ’’ कोई भूखा न सोये ’’ को साकार करने के लिये आगामी  20 अगस्त से राज्य के सात जिले में भी इन्दिरा रसोई योजना का शुभारंभ होगा। यह योजना नगर परिषद भीलवाडा सहित जिले की सभी नगरपालिका क्षेत्रों में निर्धारित स्थान पर न्यूनतम दर पर जरुरतमंदों को पोष्टिक भोजन सुलभ कराया जायेगा।
           जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि ’’कोई भूखा न सोये’’ के संकल्प के अंतर्गत इन्दिरा रसोई योजना को लेकर इसके लिये गत दिनों जिला स्तरीय समन्वय एवं माॅनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित हुई थी। उन्होंने बताया कि इसके संचालन की सभी आवश्यक तैयारियां करली गई है। यह योजना गरीब तबकों के लिये वरदान बनेगी। इसका मकसद जरुरतमंद गरीब तबकों को पोष्टिक भोजन न्यूनतम दर पर उपलब्ध कराना है। योजना के संचालन के लिये सभी तैयारियों के साथ स्थलों का चयन भी किया जा चुका है।  नगर परिषद भीलवाडा के अंतर्गत आश्रय स्थल कोटा रोड, आश्रय स्थल अरिहन्त हाॅस्पीटल के पास एवं जिला अस्पताल परिसर केन्टीन के पीछे यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।  
             इसी प्रकार नगर पालिका आसीन्द में शिक्षक भवन, बस स्टेण्ड के पास, नगर पालिका गंगापुर में अम्बेडकर भवन, नगरपालिका माण्डलगढ में अम्बेडकर भवन डाकबंगला के पास, नगरपालिका जहाजपुर में नगरपालिका काॅम्पलेक्स प्रथम तल बस स्टेण्ड के पास, नगरपालिका शाहपुरा में नया बस स्टेण्ड एवं नगरपालिका गुलाबपुरा में आश्रय स्थल सरकारी हाॅस्पीटल के पास इन्दिरा रसोई घर संचालित होगा।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना