मुंह से मास्क उतरा, सोशल डिस्टेंस भी खत्म
जहाजपुर (हलचल) कोरोना संक्रमण बढ़ने के बावजूद लोगों में गंभीरता कम होती जा रही है इसकी बड़ी वजह प्रशासन की सख्ती नहीं होना है। लोग बिना मास्क खुले घूमने लगे हैं, सोशल डिस्टेंस खत्म हो चुकी है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में दवा छिड़काव तक नहीं किया जा रहा है। इस पूरे मामले पर जिम्मेदार अधिकारी आंखें बंद किए हुए हैं। जबकि हालात यह है कि आए दिन जहाजपुर उपखंड क्षेत्र मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। अब तक 60 से अधिक कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं फिर भी प्रशासन सख्ती से पालना नहीं करा पा रही है वहीं उपखंड प्रशासन की कार्यप्रणाली अब स्थानीय नगरवासियों को रास नहीं आ रही है उनका कहना है कि जिस क्षेत्र में कोरोनावायरस के मरीज आए हैं वहां पर जीरो मोबिलिटी होनी चाहिए। लेकिन उस जगह पर तो प्रशासन सख्ती से पालना नहीं करा पा रही है जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में लोगों की आवाजाही जारी है। यहां तक कि जिस परिवार से मरीज संक्रमित निकले है उस परिवार के लोग भी बाहर निकल कर घूम रहे हैं। जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में सख्ती से पालक कराए जाए तो बेहतर होगा। लाॅकडाउन से अनलॉक हुए व्यवस्थाओं पर ग्राउंड रिपोर्ट की है। जिस में सामने आया कि जिन विभागों के पास संक्रमण रोकने की जिम्मेदारी है उनके द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। यहां तक कि जो लापरवाही कर रही है उनको देखकर नजरअंदाज उन अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। अनलॉक होने के बाद भीड़भाड़ वाले इलाकों में सेनेटाइज तक नहीं किया गया है। पुलिस बिना मास्क लगाएं हुए लोगों पर चालान बना रही है वही जनप्रतिनिधियों द्वारा सोशल डिस्टेंस एवं मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा है। जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में सख्ती के साथ पालना नहीं करा पा रही है। इसी वजह से संक्रमण बढ़ने के बावजूद वायरस को लेकर लोगों में गंभीरता कम होती जा रही है इसकी बड़ी वजह है प्रशासन की सख्ती नहीं होना है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें