मुर्गा पर पैसे लगाकर जुआ खेलते 67 लोग गिरफ्तार

 

पाली जिले की पुलिस ने रविवार को जुआ खेलने के आरोप में 67 लोगों को दबोचा है। ये लोग एक तबेले में मुर्गों की लड़ाई करवाकर उन पर रुपये लगा कर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने इनके पास से करीब सवा लाख रुपये भी बरामद किए हैं। रविवार को पाली के ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस में सूचना मिली थी कि उनकी सीमा क्षेत्र में आने वाले फारुख के तबेले में भारी संख्या में लोगों की भीड़ हो रखी है और आशंका है कि वहां पर लोग जुआ खेल रहे हैं। जिसकी तकसीद होने पर थाना प्रभारी विकास सारण ने इसकी इत्तला जिले के एसपी राहुल से की। उनके निर्देशानुसार कोतवाली थाना व औद्योगिक थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देकर मौके पर मय जाब्ता दबिश दी।


पुलिस द्वारा तबेले पर कार्रवाई करने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। मौके पर जुआ खेल रहे लोग इधर-उधर भागने लगे, लेकिन बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता पहुंचने के कारण वहां से सभी लोगों को हिरासत में लिया गया और सभी को ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस थाना लाया गया है। यहां आगे की कार्रवाई जारी है। प्रारंभिक जानकारी में ये भी सामने आया है कि यहां प्रदेश के अलग अलग जिलों और आसपास के इलाकों, गांवों व कस्बों से भी व्यक्ति यहां मुर्गे पर दाम लगाकर जुआ खेल रहे थे। वहीं, एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह व सीओ सिटी निशांत भारद्वाज के सुपरविजन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जिसमें मौके पर अलग-अलग आयु वर्ग के 67 लोगों को पकड़ा गया है। पाली में मुर्गों की लड़ाई पर जुआ खेलने का पहला मामला सामने आया है। जुआरियों से एक लाख 23 हजार 575 रुपये भी बरामद किए गए हैं। संभवत पाली जिले में पहली बार मुर्गा पर पैसे लगाकर जुआ खेलते इतनी बड़ी संख्या में जुआरी एक साथ पकड़े गए हैं। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत