प्रदेश में कोरोना के मामले 70 हजार के पार, मौत का आंकड़ा 1000 के नजदीक

 

जयपुर
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से चले आ रहे हजार से ज्यादा कोरोनो पॉजिटिवों की संख्या का सिलसिला थम नहीं रहा है। यही वजह है कि अब प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 70 हजार के पार पहुंच चुकी है। रविवार देर रात भी 1345 नए रोगियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं कुल संख्या 70,609 पर पहुंच गई है। साथ ही 11 मौतें के साथ मृतकों की संख्या 955 हो गई। इनमें जयपुर के 3, बाड़मेर, भरतपुर, जालौर, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़ और टोंक का एक-एक शामिल है।

जयपुर और जोधपुर में सर्वाधिक संख्या
आपको बता दें कि राजस्थान में सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में अभी भी राजधानी जयपुर और जोधपुर दिखाई दे रहा है। रविवार देर रात आए आंकड़ों के अनुसार जोधपुर से 210, जयपुर से 193, अलवर से 171, कोटा से 138, बीकानेर से 128, भीलवाड़ा से 93, सीकर से 71, अजमेर से 38 , पाली से 33 , उदयपुर से 29 , सिरोही से 24 , श्रीगंगानगर से 21, भरतपुर से 21, धौलपुर से 18, झालावाड़ से 17 , चूरू से 16, डूंगरपुर से 15, करौली से 14 , दौसा से 13, चित्तौड़गढ़ से 13, बाड़मेर से 12 , प्रतापगढ़ से 12 , सवाई माधोपुर से 12 , हनुमानगढ़ से 10, टोंक से 8, बारां से 5, जालोर से 5 जैसलमेर से 3 बूंदी से 2 कोरोना पॉजिटिव रोगियों की पुष्टि हुई है।

राजस्थान में रिकवरी रेट 78 प्रतिशत से ज्यादा
आपको बता दें कि जहां एक ओर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में लगातार इजाफा तो हो रहा है। लेकिन प्रदेश में बाकी राज्यों के मुताबिक रिकवरी रेट अच्छी है। प्रदेश में अभी 78.35 प्रतिशत रिकवरी रेट है। वहीं मृत्युदर की बात करें, तो वो 1.35 दर्ज की जा रही है।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत