रूस का वैक्सीन भारत में किस तरह उपयोग में लाया जायेगा? एक्सपर्ट की बैठक कल
नयी दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्री के सेक्रेटरी राजेश भूषण ने आज मीडिया को जानकारी दी कि देश में वैक्सीन को लेकर एक एक्सपर्ट की टीम गठित की गयी है, जिसकी बैठक कल होगी. इस बैठक में यह तय किया जायेगा कि रूस का यह वैक्सीन हमारे लिए उचित है या नहीं. वैक्सीन को कैसे और किस तरह लोगों तक पहुंचाया जाये. किस तरह उसे देश में लाना है और किस तरह उसका वितरण करना है, जैसे मुद्दों पर बातचीत होगी.स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में मृत्यु दर काफी कम है और यह दो प्रतिशत से भी कम हो गयी. अब मृत्युदर 1.99 प्रतिशत हो गयी है. पॉजिटिव केस में लगातार बढ़ोतरी होने पर उन्होंने कहा कि देश में प्रतिदिन सात लाख से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं, तो स्वाभाविक है कि केस ज्यादा सामने आयेंगे. गौर करने वाली बात यह है कि इनमें से अधिकतर मामले ऐसे हैं जिनमें कोई लक्षण नहीं है और ना ही उन्हें अस्पताल में भरती करने की जरूरत है. उन्हें होम आइसोलेशन में रखने को कहा जाता है और कुछ दवाएं दी जाती हैं और वे स्वस्थ हो जाते हैं. |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें