रूस ने बना ली दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन, राष्ट्रपति पुतिन की बेटी को पहला डोज
नयी दिल्ली : कोरोना वायरस के संक्रमण से कराह रही दुनिया के लिए एक खुशी की खबर है. रूस से दुनिया की पहले कोरोना वैक्सीन तैयार कर ली है और उसकी घोषणा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी कर दी है. रूस की समाचार एजेंसी के मुताबिक रूस ने दुनिया की सबसे पहली कोरोना वैक्सीन को रजिस्टर करवा लिया है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन टेस्ट के दौरान सफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि उनकी एक बेटी ने भी वैक्सीन की डोज ली है और वह अच्छा महसूस कर रही है.पुतिन ने बताया कि रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वैक्सीन को अपनी मंजूरी दे दी है. मालूम हो मॉस्को के गामलेया रिसर्च इंस्टिट्यूट ने एडेनोवायरस को बेस बनाकर यह वैक्सीन तैयार किया है. रूस के राष्ट्रपति ने कहा, इस सुबह दुनिया में पहली बार, नये कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन रजिस्टर्ड हुई. राष्ट्रपति पुतिन ने उन सभी को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस वैक्सीन पर काम किया है. वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों ने बताया, वैक्सीन में जो पार्टिकल्स यूज हुए हैं, वे खुद को कॉपी नहीं कर सकते. बताया गया कि रिसर्च और मैनुफैक्चरिंग में शामिल कई लोगों ने इसकी डोज ली. बताया जा रहा है कि वैक्सीन की डोज दिए जााने के बाद कुछ लोगों को बुखार हो सकती है, जिसके लिए पैरासिटामॉल के इस्तेमाल की सलाह दी गई है. |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें