साल भर पहले  टूटी   पुलिया की नही ली सुध, मार्ग बदलकर निकलने को मजबूर वाहन चालक

 

पारोली (बबलू पाराशर)। कोठाज  से रोपा   एक और तो खस्ताहाल सड़क मार्ग  तो दूसरी और साल भर पहले आई तेज बारिश के बहाव में पारोली-पंडेर मार्ग पर चावंडखेड़ा के निकट टूटी पडी दोनो पुलिया कि अभी तक सुध नहीं लिए जाने का दंश ग्रामीण झेल रहे हैं जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है ।


वही साल भर पहले से पुलिया टूटी होने से लगाया गया चेतावनी दिशा सूचक बोर्ड  अभी तक पुलिया ठीक नहीं होने से  सरकारी निर्माण कार्य में अधिकारियों की अनदेखी तथा कांटेक्ट होने के बावजूद भी कार्य नहीं हो पानी से  ठेकेदार कर्मी की लापरवाही को  उजागर करता स्वयं दास्तां बयां कर रहा है।


अभी पुलिया पर आवागमन के लिए अस्थाई व्यवस्था की हुई  है लेकिन इन दिनों तेज बारिश में वह भी वापस टूटने लगी है जिससे कभी भी मार्ग अवरुद्ध होने का खतरा बना हुआ है। विदित रहे कि गत वर्ष तेज बारिश के बहाव में टूटी पुलिया के कारण  कोटडी - पंडेर मार्ग पर आवागमन कई दिनों तक बाधित रहा था। चौपहिया वाहन चालको को  पारोली से जाजपुर जाने के लिए बिशनिया से  सात मील  या फिर बागूदार भरणी होकर जाने की  मजबूरी  बनी हुई है । इसी तरह पारोली से बीड के बालाजी जाने वाले मार्ग की पुलिया भी गत वर्ष टूट गई थी जिसकी भी अभी तक सुध नहीं ली गई है


ग्रामीणों ने इस बारे में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया लेकिन अभी तक ठेकेदार की लापरवाही के चलते कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है।


इनका कहना है:- 


टूटी पुलिया ठीक करने के टेंडर आदेश जारी किए जा चुके हैं ठेकेदार द्वारा अभी बालाजी मार्ग पर पुलिया का कार्य किया जा रहा है जल्द पारोली- पंडेर मार्ग पर चांवडखेड़ा के निकट टूटी दोनों पुलिया को ठीक करवा दिया जायेगा। 


- सोहन लाल बेरवा सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग कोटडी



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा