शहर में छाये बादल, गंगापुर जोरदार बारिश
भीलवाड़ा हलचल। शहर में बुधवार सुबह से बादल छाये हैं, जबकि जिले के गंगापुर कस्बे में आज आधा घंटे तक जोरदार बारिश हुई है। इसके चलते आमजन को गर्मी से राहत मिली है। वहीं किसानों के चेहरों पर भी खुशी नजर आई है। गंगापुर से मोना शर्मा के अनुसार, कस्बे में इंद्रदेव की मेहरबानी के चलते आज बारिश का दौर शुरू हुआ। कस्बे में आधे घंटे तक जोरदार बारिश हुई। कस्बे की सड़कें जलमग्न हो गई। वहीं चौपाटी से मंडी रोड पर 1 फीट तक पानी बहने के कारण आवागमन बाधित हो गया। गंगापुर में जोरदार बरसात के बाद जलाशयों में पानी की आवक शुरू हो गई। वही लोगों ने भीषण गर्मी से राहत मिली है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें