शराब पकड़ने गए दल पर माफिया ने चलाई गोलियां, आरक्षक घायल

 

ग्वालियर । अवैध शराब का जखीरा पकड़ने पहुंचे आबकारी अमले पर शराब माफिया ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। दो गोलियां कार में लगी। एक गोली आबकारी आरक्षक संजय भदौरिया की पीठ को छूते हुए निकल गई है। वह घायल हो गए हैं। पूरा घटनाक्रम मंगलवार शाम कांचमील स्थित ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के घर के पास का है।


हमलावरों की संख्या आठ थी और वह तीन बाइक पर सवार होकर आए थे। आबकारी अमले ने कार्रवाई की सूचना पुलिस को नहीं दी थी। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। उससे पहले ही घायल को उनके साथी जेएएच लेकर पहुंचे है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गोली मारने वाले पर आठ से 10 मामले आबकारी एक्ट के तहत दर्ज हैं।


हजीरा के कांचमील इलाके में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के घर के पास गली में सोनू उर्फ विनोद पाल रहता है। सोनू और उसका पिता बाबा पाल दोनों शराब माफिया है। दोनों पर 8 से 10 मामले आबकारी एक्ट के दर्ज हैं।


मंगलवार शाम आबकारी अमला प्रभारी जिला कन्ट्रोलर सब इंस्पेक्टर मनीष द्घिवेदी के नेतृत्व में शराब माफिया के घर दबिश देने पहुंचे थे। सूचना मिली थी कि अवैध ढंग से बेचने के लिए काफी मात्रा में शराब की खेप आई है।


पुलिस को बिना बताए टीम ने दबिश दी। घर पर बाबा पाल मिला। आबकारी अमले ने घर में घुसकर छानबीन की पर कुछ नहीं मिला। जिस पर आबकारी टीम और बाबा पाल के बीच में काफी कहासुनी हुई। जब टीम लौटकर अपनी एसयूवी क्रमांक एमपी07 सीएफ-2306 में सवार हो रहे थे।तभी 3 बाइक पर करीब 8 लोग सवार होकर आए। बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल व कट्टों से ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। एक गोली आबकारी की कार के पीछे कांच में लगी। दूसरी टायर में आकर लगी। इसी समय जवाब देने के लिए आरक्षक संजय भदौरिया ने गाड़ी से बाहर निकलने का प्रयास किया तो एक गोली उनकी पीठ को छूते हुए निकल गई। इसके बाद हमलावर फरार हो गए।


 


थाने को नहीं दी थी सूचना


अवैध शराब पकड़ने आबकारी अमले ने कांचमील में दबिश दी थी। तभी शराब माफिया ने फायरिंग कर दी। दो गोली गाड़ी में लगी है। एक गोली आरक्षक संजय को छूकर निकली। दबिश की सूचना संबंधित थाना पुलिस को नहीं दी गई थी।


रवि भदौरिया, सीएसपी महाराजपुरा, ग्वालियर



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत