सुखाडिया स्टेडियम में कलेक्टर नकाते ने फहराया तिरंगा पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वाधीनता दिवस
भीलवाड़ा (हलचल) 74 वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस-2020 समारोह शनिवार को सुखाडिया स्टेडियम में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्ण हर्षोल्लास के साथ कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए मनाया गया।ं जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते मुख्य अतिथि के रुप में सुबह 9.05 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया। नकाते ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट में पुलिस एवं होमगाड्र्स सम्मिलित हुए। समारोह में महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) राकेश कुमार ने किया। इस अवसर पर विशेषरुप से कोरोना वायरस संक्रमण में सेवाएं दे रहे कोरोना वारियर्स रिकवर हुए संक्रमित एवं प्लाज्मा डोनर्सका मंच से उनकी प्रशंसा के रुप में करतल ध्वनि एवं पुलिस बैंड द्वारा स्वर लहरियों से सम्मान किया।
जिला स्तरीय समारोह में रिजर्व पुलिस ने प्लाटून कमाण्डर श्री आजाद कलाम के नेतृत्व में परेड की । सी कम्पनी महाराणा प्रताप बटालियन एक प्लाटून ने सहीराम के नेतृत्व में, एफ कंपनी महाराणा प्रताप बटालियन ने भूपेश शर्मा के नेतृत्व में, प्लाटून नं. 3 महिला पुलिस ने रामपाल के नेतृत्व में, प्लाटून नं. 4 पुरुष पुलिस ने पन्नालाल के नेतृत्व में, पुलिस प्लाटून नं. 5 छोटूलाल के नेतृत्व में, प्लाटून नं. 6 होमगाड्र्स ने रामनारायण के नेतृत्व में परेड में हिस्सा लिया। जबकि पुलिस बेण्ड का नेतृत्व गणेश लाल ने किया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक खान और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण गौड के निर्देशन में कोरोना वायरस से बचाव एवं चिकित्सकीय एडवाइजरी की पालना को लेकर नर्सिग छात्रा-छात्राओं ने रोचक तरीके से जागरुकता पर अभिनय प्रदर्शन किया। जिसका मंचासीन अतिथियों एवं दर्शकों ने तालियों की गडग़ड़ाहट से स्वागत किया तथा कोरोना वायरस के सम्मान में पुलिस बेण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन का गान किया गया। समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति चन्द्रा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरदा, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर एन.के. राजोरा, उपखण्ड अधिकारी भीलवाडा रिया केजरीवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगरविकास न्यास सचिव नितेन्द्रपाल सिंह, नगर परिषद सभापति श्रीमती मंजू चेचाणी, जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक खान, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण गौड सहित आला अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर शपथ दिलाई
समारोह में जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कोविड-19 नोवल कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जनजागृति की दृष्टि से चिकित्सकीय एडवाईजरी एवं सरकार के दिशा निर्देशों की पालना के अनुरुप दो गज की दूरी, मास्क अनिवार्य, भीडभाड से बचाव, सेनेटाइजर का उपयोग एवं साबुन से हाथ धोना आदि को अपनाने एवं परिवार तथा इष्ट मित्रों व पडौसियों आदि को इसे अपनाने के लिए पे्ररित करने की शपथ दिलाई।
सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबन्द
सुखाडिया स्टेडियम में 74वें स्वाधीनता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से व्यवस्था चाक चैबन्द की वहीं स्टेडियम एवं मंच पर आने जाने वालों को कोरोना को लेकर सेनिटाइजरिंग एवं मास्क की उपलब्धता के साथ चिकित्सकीय एडवाइजरी का पूर्ण पालन का ध्यान रखा गया।
सूचना केन्द्र पर सहायक निदेशक शर्मा ने किया ध्वजारोहण
सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय (सूचना केन्द्र) पर शनिवार को 74 वें स्वतंत्राता दिवस के अवसर पर विभाग के सहायक निदेशक गौरीकान्त शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर विभाग के प्रतिनियुक्त सहायक जनसंपर्क अधिकारी शीतल वैष्णव, कनिष्ठ सहायक रोहित वर्मा, बाबूलाल टेलर, मोहन लाल तेली, देबीलाल लौहार, शक्ति सिंह उपस्थित थे।
कलेक्ट्रेट पर कलेक्टर ने फहराया तिरंगा
जिला कलेक्टेऊट कार्यालय पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने, पुलिस लाईन में जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति चन््रदा ने, जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल राम बिरदा, नगर परिषद व नगर विकास न्यास सहित जिलेभर की विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं, उपखण्ड एवं पंचायत समिति तथा ग्राम पंचायतों तक स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी प्रकार सूचना केन्द्र में संचालित पे्रस क्लब पर पे्रस क्लब अध्यक्ष सुखपाल जाट ने ध्वजारोहण किया।
संस्कृत शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय में कार्यक्रम के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासी ने ध्वजारोहण करने के उपरांत सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी एवं कोरोना काल में संयम रखते हुए दो गज की दूरी का संदेश दिया। मुख्य अतिथि गुलाबचंद मीरचंदानी ने हरिवंश राय बच्चन एवं मैथिलीशरण गुप्त की कविता के माध्यम से कार्यशील बने रहने का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम में सचिव ईश्वरलाल आसनानी, संस्था के प्राचार्य कैलाश चंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष संत मयाराम, पुस्तकालय अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा, सचिव हेमंत वच्छानी, कोषाध्यक्ष अंबालाल नानकानी पुरुषोत्तम परियानी, हीरालाल गुरनानी उपस्थित रहे।
जिलेभर में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
जिलेभर में सभी सरकारी, अद्ध्र्र सरकारी, कई निजी कार्यालयों एवं सभी स्कूलों में सुगह नियत समय पर ध्वजारोहण किया गया। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार बड़े आयोजन नहीं किए गए। जहां कुछ कार्यक्रम हुए वहां भी कोविड 19 की गाइड लाइन की पालना की गई।
कोटड़ी मुख्यालय पर एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय, डिप्टी ऑफिस सहित सभी सरकारी कार्यालयों पर तिरंगा फहराया गया। इसी तरह लखमनियास गांव के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल में ध्वजारोहण किया गया। कोदूकोटा में सरकारी स्कूलों, सहकारी समिति व पंचायत भवन पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के भंवर लाल खटीक ने सभी ग्रामवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कोरोना गाइड लाइन की पालना करने का अनुरोध किया। उदलियास ग्राम पंचायत में सरपंच लक्ष्मण गाडरी ने, रीठ पंचायत में सरंपच योगिता-बनवारी लाल शर्मा, जीवाका खेड़ा पंचायत में सरपंच रुकमादेवी, शोभालाल जाट व लसाडिय़ा पंचायत में पूर्व सरपंच तेजसिंह ने ध्वजारोहण किया। शक्करगढ़ थाना परिसर में थाना प्रभारी विक्रम सिंह सेवावत की अध्यक्षता में पुलिस कर्मियों ने तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया। राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में ध्वजारोहण सरपंच मनभर देवी के मुख्य आतिथ्य में तथा जिला परिषद सदस्य हेम सुल्तानिया की अध्यक्षता व पूर्व सरपंच किशोर शर्मा उप सरपंच देवीलाल माली, शक्करगढ़ चिकित्सा प्रभारी कोमल खिडिया, ग्राम विकास अधिकारी गणराज वर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। प्रधानाचार्य रामबाबु ज्योति ने अतिथियो का स्वागत किया। संचालन कवि राजकुमार बादल ने किया। समारोह में कोरोना योद्धाओं को समानित किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाकरा में सरपंच निशा वीरेंद्र मीणा ने ध्वजारोहण किया। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय मानवाधिकार एन्ड एंटी करप्शन मिशन के ब्लॉक अध्यक्ष सांवरिया सालवी व उप सरपंच सत्यनारायण शर्मा, वार्ड पंच सत्यनारायण सेन, पूर्व सैनिक नाथुलाल मेघवंशी थे।
बोरडा - जिले की आटूूूूण ग्राम पंचायत के बोरडा मे यादवी एकेडमी स्कूल में ध्वजारोहण कुलदीप संस्थान के अध्यक्ष दुर्गालाल बारेठ ने किया। इस अवसर पर निदेशक कुलदीप बारेठ, डालू कुमावत, पूजा बारेठ, सुमित्रा कुमावत, अनिशा मिश्रा, पूजा कुमावत, सुनिता विश्नोई, रामकन्या कुमावत व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
झोपडिय़ा में मनाया स्वतंत्रता दिवस
आमेसर। आसींद क्षेत्र की आमेसर पंचायत के कुम्हारों की झोपडिय़ा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस मौके पर, प्रधानाध्यापक, श्याम, एसएमसी अध्यक्ष, इंद्रमल, एसएमसी सदस्य, सुखदेव, समाजसेवी, लादू लाल, शिक्षक मुकेश, समाजसेवी लाबू कैलाश, संपत कहीं भामाशाह उपस्थित थे।
जसवंतपुरा। महात्मा ज्योतिबा सेवा संस्था ने इस मौके पर पौधरोपण किया। मोहन माली, महावीर माली, प्रेम माली, हरफूल माली ने 5 पौधे लगाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें