ट्रैफिक नियमों की अनदेखी सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा कारण -डी.टी.ओ. राठौड़
भीलवाड़ा (हलचल) । लायंस क्लब टेक्सटाइल सिटी, राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसाइटी, स्टील्बर्ड एवं यातायात पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हेलमेट वितरण व सड़क सुरक्षा शपथ समारोह का आयोजन एक निजी रिसॉर्ट में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला परिवहन अधिकारी डॉ वीरेन्द्र सिंह राठौड़ थे उन्होंने लायन सदस्यों को ट्रैफिक की बारीकियों से अवगत कराते हुए कहा की सेवा संघठनो का उद्देश्य जनता को जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं में कैसे कमी लाई जा सकती है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि शाहपुरा के यातायात अधिकारी राजीव त्यागी ने कहा कि हल्की क्वालिटी के हेलमेट प्रयोग करना अपनी जान जोखित मे डालना तो होता ही हैं साथ ही यह नियमो के विरुद्ध भी है, इसमें निर्माता व ग्राहक दोनों दंड के भागी है। कार्यक्रम के शुभारंभ पर क्लब अध्यक्ष के एल गिल्होत्रा ने सभी अतिथियों का पगड़ी व माल्यार्पण से स्वागत किया। इस अवसर पर लायंस कैबिनेट के सदस्य राकेश मानसिंहका, योगेश सिसोदिया व सुनील जैन बालर का सम्मान रीजन चेयरमैन विनोद जैन व जॉन चेयरमैन नवीन वागरेचा द्वारा किया गया। इस अवसर पर लायन अनिल गगड़, दिनेश खबया, मनोज पलोड़,प्रमोद डाढ़,राकेश मानसिंहका, रमेश कंकरवाल, गणेश सुराणा, भागचंद जैन, विकास शर्मा, राकेश जैन, मनीष गोधा, राजेश देदिया को हेलमेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन किया गया। लायन अशोक शर्मा ने धन्यवाद दिया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें