Video शंकर के कत्ल का केस दर्ज, लसाडिय़ा के चार लोग नामजद

भीलवाड़ा हलचल।  कोदूकोटा के एक युवक को अगवा कर बंधक बनाकर मारपीट कर हत्या कर देने को लेकर सदर थाना पुलिस ने लसाडिय़ा के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हत्या की रिपोर्ट मृतक के भाई ने दी है। इस बीच, पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।  
सदर थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने हलचल को बताया कि कोदूकोटा निवासी शंकर लाल कीर की मंगलवार को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। शव का बुधवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस बीच, मृतक के भाई बाबूलाल ने रिपोर्ट दी। 
बाबू ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई शंकर को 6 अगस्त को कोदूकोटा बस स्टैंड से अगवा कर जीप में डालकर ले गये। लसाडिय़ा के हीरालाल गुर्जर, भगवान गुर्जर, किशन गुर्जर व रामलाल गुर्जर सहित अन्य लोगों ने शंकर के साथ लाठियों से गंभीर मारपीट की। बाबू का आरोप है कि इन लोगों ने राजाराम व कलमेश के साथ भी मारपीट की। इसके बाद हीरालाल ने उसे फोन कर बुलाया। वह मौके पर गया, जहां शंकर अधमरा पड़ा था। उसे 17 अगस्त को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां 18 अगस्त को शंकर ने दम तोड़ दिया। बाबू का आरोप है कि उसके भाई को अगवा कर की गई मारपीट से उसकी मौत हुई है।  पुलिस ने बाबू की इस रिपोर्ट पर लसाडिय़ा के चार लोगों को नामजद करते हुये अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार