बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस 500 रुपए रखना अनिवार्य

भीलवाड़ा /अगर आप डाकघर बचत बैंक खाताधारक savings bank accounts हैं तो यह खबर आपके काम की है। डाक विभाग ने अब बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस 500 रुपए रखना अनिवार्य कर दिया है। 11 दिसम्बर से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। यदि खाताधारक के खाते में राशि 500 रुपये से कम है तोउसे डाकघर जाकर या डाकघर के ही इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) के अपने खाते से बचत खाते में न्यूनतम 500 रुपए के बैलेंस  के लिए पैसे जमा करने होंगे। यह नए नियम डाकघर बचत खाता खुलवाने पर भी लागू होंगे। अब नया खाता 50 रूपए की जगह न्यूनतम 500 रुपए से ही खुलवाया जा सकेगा है व इतना ही न्यूनतम बैलेंस खाते में रखना भी खाताधारक के लिए जरूरी  होगा। यदि निर्धारित समय सीमा के बाद बचत खातों में न्यूनतम बैलेंस नहीं रखा गया तो इस स्थिति में 100 रूपए का रखरखाव शुल्क काटा जाएगा और अगर शुल्क कटौती के उपरांत खाते में बैलेंस शून्य हो जाता है तो ऐसी परिस्थिति में बचत खाता स्वत: ही बंद हो जाएगा।


 अजमेर डाक परिक्षेत्र के अधीन आने वाले सभी 8 मंडलों अजमेर भीलवाड़ा,बांसवाड़ा, बारां,बूंदी ,चित्तौडगढ, डूंगरपुर,झालावाड़ ,कोटा,प्रतापगढ़, राजसमन्द, टोंक एवं उदयपुर जिल के बचतबैंक खाताधारकों को अवगत कराने के लिए विशेष निर्देश जारी कर दिए गए हैं। निर्धारित समय सीमा तक वे अपने खातों में निर्धारित राशि जमा करा लेवें।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा