कोविड-19 के विरुद्ध जन आंदोलन-जिला कलेक्टर ने दिखाई रैली को हरी झंडी

भीलवाड़ा हलचल। कोविड-19 विरुद्ध जन आंदोलन के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को शहर भर में विभिन्न आयोजन हुए। जिला कलेक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने मुखर्जी उद्यान  से स्काउट गाइड की ओर से निकाली गई जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


            स्थानीय संघ के सचिव पे्रमशंकर जोशी ने बताया कि रैली को रवाना करते वक्त पूर्व यूआईटी चेयरमैन अक्षय त्रिपाठी, पूर्व सभापति मंजू पोखरना उपस्थित रहे।  इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि स्काउट गाइड बालक बहुत अच्छा काम कर रहे हैं । जोशी ने बताया कि रैली में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर के स्काउट- गाइड, कुडोज पब्लिक स्कूल की गाइड, सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका महाविद्यालय की रेंजर ,आजाद ओपन रोवर क्रु के रोवर ,मीरा ओपन रेंजर टीम की रेंजर ने हाथों में कोरोना महामारी से बचाव के नारे लिखी तख्तियां बैनर पेंपलेट लेकर जोरदार नारे लगाते हुए सेशन कोर्ट रेलवे स्टेशन गोल प्याऊ चैराहा हेड पोस्ट आॅफिस होते हुए नगर परिषद कार्यालय तक जोरदार जन जागरूकता फैलाई।
          रैली में जोन एक के समन्वयक अमित टेलर, राज कुमार गहलोत, एनसीसी की जया, दीपशिखा, रेंजर साक्षी ,शशिकंवर, कुडोज पब्लिक स्कूल की मधुबाला यादव, लायंस क्लब (रूबी ) की अनीता, हलेड के स्काउट मास्टर मुकेश प्रजापत ने भी भाग लिया। रैली के साथ स्काउट गाइड स्थानीय संघ का वैगनआर कार का बनाया रथ चल रहा था जो आकर्षण का केंद्र था। रैली की समाप्ति के बाद जोन एक वार्ड नंबर 13 सर्किट हाउस के आसपास के क्षेत्रा में भी स्काउट गाइड कोरोना रथ द्वारा  पेप्लेट, स्टीकर ,पोस्टर, कार्ड बोर्ड के माध्यम से सरकारी गाइडलाइन का आकर्षक तरीके से प्रचार- प्रसार किया। स्काउट गाइड  स्थानीय संघ  जिला मुख्यालय भीलवाड़ा पर सभी को कौमी एकता दिवस के अवसर पर स्थानीय संघ सचिव  प्रेम शंकर जोशी ने  राष्ट्रीय एकता व कौमी एकता को अक्षु्ण बनाए रखने की शपथ दिलाई। स्थानीय संघ के तत्वाधान में मार्च 20 से ही निरंतर कोरोना महामारी के बचाव के कार्यक्रम व सेवा कार्य किए जा रहे हैं। सेवाकार्य में मास्क वितरण, राशन सामग्री वितरण, भोजन पैकेट वितरण, रंगोली बनाओ, नारा लेखन द्वारा सरकारी गाइडलाइन का प्रचार- प्रसार  किया जा रहा है।
             जोन 6 में वार्ड नंबर 31 व 32 में  ’’नो मास्क - नो एंट्री’’ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जोन  समन्वयक व्याख्याता विक्रम सिंह जैन ने बताया कि शनिवार को सूर्य महल के सामने आने-जाने वाले लोगों को मास्क के पूरी तरह नाक तक लगाने की सलाह दी गई।,उनको समझाइश करके उनके  नाम,मोबाइल नंबर, उम्र तथा फोटो अपलोड किए गए। जिन लोगों ने मास्क नहीं पहन रखे थे उनको मास्क तथा पेम्पलेट वितरित किए गए । वाहनों पर स्टीकर लगाए गए। कार्यक्रम में स्वास्थ्य निरीक्षक राजेंद्र खोखर, जमादार गोपाल चन्नाल, भैरूदत्त, एनसीसी कैडेट सत्यनारायण मालावत उपस्थित  रहे।
आमजन से की ’’दो गज दूरी- मास्क जरूरी’’
              सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन संस्थान भीलवाड़ा द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रसाशन द्वारा चलाये जारहे कोविड-19 के विरुद्ध जनआंदोलन में सहभागिता निभाते हुए कोरोना जागरूकता अभियान में जोन 7 के सदस्यों ने आजाद चैक मार्केट, प्रताप टाकीज रोड, सिटी सेंटर सहित पूरे मार्केट में वैवाहिक एवं त्योहारों के सीजन के चलते  खरीददारी  के लिये उमड़ रही भारी भीड़ को कोरोना बचाव के लिए जागरूक करते हुए ’’दो गज दूरी-मास्क जरूरी’’ का महत्व समझाते हुए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेनसिंग की पालना करने एवं सेनिटाइजर के उपयोग करने की अपील करते हुए कोरोना बचाव हेतु जागरूक किया एवं रोको- टोको अभियान के तहत 300 मास्क वितरित किए ।
           फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया की  जोन  7 के समन्वयक व्याख्याता रोहित शर्मा, फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष हेमन्त गर्ग, स्वास्थ्य निरीक्षक गोविंद चन्नाल , जमादार छोटू चन्नाल, श्यामलाल नकवाल, रवि नकवाल,  एन सी की कैडेट्स सहित जोन 7 की पूरी टीम ने जागरूकता अभियान के तहत बाजारों में दुकानों पर जाकर व्यापारियो को दो गज दूरी एवं मास्क लगाकर एवं ग्राहकों को बिना मास्क एंट्री नही देने की अपील की ।  आमजन एवं व्यापारियों ने सरकार द्वारा कोविड-19 के विरुद्ध चलाये जा रहे जनआंदोलन का समर्थन किया एवं अभियान की सराहना की । प्रताप टाकीज के पास गारमेंट व्यवसायियों ने ’’नो मास्क- नो एंट्री’’ की शपथ ली ।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना