भाजपा नेता के घर में आग, बहन की मौत, 4 घायल

चित्तौड़गढ़ राजेश जोशी ।चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर आज सवेरे भाजपा के नेता के घर पर आग लग जाने से अफरा तफरी का माहौल हो गया इस आगजनी में भाजपा नेता की बहन की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से दो की हालत अति गंभीर होने के कारण उन्हें उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया सूचना मिलने पर नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया


 


जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर प्रताप नगर के सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में भाजपा नेता विनोद फुलवानी के घर पर अचानक से सवेरे करीब 4:00 बजे आग लग जाने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया वही घर की दूसरी मंजिल पर आग लगने से परिवार जनों को निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी इस बीच आग पूरे घर में फैल गई और इस दरमियान भाजपा नेता की बहन आरती की मौत होने की पुष्टि हुई है जबकि भाजपा नेता के बहनोई दिलीप और भांजी कनक गंभीर हालत में झुलसने के कारण उदयपुर रेफर किया गया है वही विनोद फुलवानी के हाथ पैर में चोट लगने के कारण अभी उनका उपचार एक निजी चिकित्सालय में जारी है


वही आगजनी की सूचना मिलने पर नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया जानकारी में सामने आया है कि भाजपा नेता विनोद खुलवाने के परिवार में हादसे के समय कुल 9 सदस्य घर में मौजूद थे और यह भी जानकारी में आया है कि बीती रात है घर में एक समारोह का आयोजन हुआ था उसी में भाग लेने के लिए अजमेर से उनके बहन के परिवार के 4 सदस्य समारोह में शामिल होने के लिए चित्तौड़गढ़ आए थे जिन्हें आज सवेरे ही उदयपुर के लिए निकलना था लेकिन यह हादसा घटित होने के बाद परिवार में गमगीन माहौल हो गया है बरहाल पुलिस कारणों की जांच करने में लगी है / 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा