शुद्ध के लिए युद्ध, सोमवार से चलेगा अभियान, दल गठित

  भीलवाड़ा  हलचल। दीपावली त्यौहार पर जिले में समस्त उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके इस हेतु राज्य सरकार द्वारा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जाएगा। भीलवाड़ा जिले में 26 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक चलाए जा अभियान हेतु जिला कलेक्टर   शिवप्रसाद एम नकाते  की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है  जिसमें पुलिस अधीक्षक, डीएसओ, सीएमएचओ, सरस डेयरी के एमडी सदस्य है एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर इस अभियान में संयोजक हैं।
              जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार जिले में दो जांच दलों का गठन किया गया है। प्रत्येक जांच दल में उपखंड अधिकारी टीम लीडर होंगे एवं पुलिस उप अधीक्षक या पुलिस निरीक्षक व प्रवर्तन अधिकारीया प्रवर्तन निरीक्षक व खाद्य सुरक्षा अधिकारी व बाट-माप निरीक्षक व सरस डेयरी की प्रतिनिधि उक्त जांच दल में सदस्य होंगे।
               भीलवाड़ा शहर के अतिरिक्त द्वितीय जांच दल में संबंधित एरिया के उपखंड अधिकारी टीम लीडर होंगे जिनके साथ भीलवाड़ा से खाद्य सुरक्षा अधिकारी व बांट-माप निरीक्षक टीम में शामिल होंगे। जिला स्तर पर गठित कमेटी द्वारा प्रतिदिन उक्त जांच दलों को विभिन्न खाद्य पदार्थ व्यापारियो,ं संस्थाओं की सूची दी जाएगी जिसके आधार पर जांच दल कमेटी द्वारा बताए गए स्थान पर जाकर औचक निरीक्षण करेगा एवं अवैध गतिविधि पाए जाने पर निरीक्षण नमूने एकत्रा कर सीजिंग कर आवश्यक कार्रवाई करेगा। जांच दलों में शामिल चल प्रयोगशाला द्वारा मौके पर ही पाए गए खाद्य पदार्थों का प्रारंभिक जांच या स्पाॅट टेस्ट किया जायेगा। प्राथमिक जांच में खाद्य पदार्थ के अनसेफ पाए जाने पर संबंधित व्यापारी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी। उक्त अभियान में जांच दलों द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थों जैसे मावा, पनीर, दूध, आटा, बेसन, मसाले, खाद्य तेल,  सूखे मेवे आदि के खाद्य कारोबार व्यापारियों के यहां औचक निरीक्षण किया जाएगा और की गई कार्रवाई की सूचना जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को प्रेषित की जाएगी।
कंट्रोल रूम स्थापितः
             जिले में उक्त अभियान  हेतु सीएमएचओ कार्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसके उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. घनश्याम चावला प्रभारी हैं। वे जिले से प्राप्त शिकायतों को जिला स्तरीय कमेटी को उपलब्ध कराएंगे जिसके आधार पर भी जांच दलों द्वारा कार्रवाई की जावेगी। राज्य सरकार द्वारा जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले एवं खराब खाद्य पदार्थों का निर्माण विक्रय करने वाले व्यापारियों की पुख्ता सूचना देने वाले को 51000 रु. का इनाम दिया जाएगा एवं शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा। उक्त अभियान हेतु स्थापित कंट्रोल रूम के नंबर 01482 - 232646 हैं एवं कंट्रोल रूम  प्रभारी के मोबाइल नंबर 9829508745 है। शिकायतकर्ता  उक्त नंबरों पर मिलावट करने वाले खाद्य व्यापारियों की शिकायत कर सकते हैं जिन पर प्रभावी कार्रवाई की जावेगी।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा