प्रधान हमारा बने' की मशक्कत शुरू

मांडल(चन्द्रशेखर तिवाड़ी) --  अगले महीने जिले की जिला परिषद में जिला प्रमुख  व पंचायत समितियों में अपनी अपनी पार्टी का प्रधान बनाने बनाने के लिए राजनीतिक दलों ने मशक्कत शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में आज भाजपा ने मांडल ब्लॉक के कार्यकर्ताओं की बैठक घोड़ास हनुमानजी के स्थान पर आयोजित करी तो कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं से मांडल तालाब की पाल पर राय जानी। भाजपा की बैठक को पूर्व मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा जिला प्रमुख और प्रधान की सीट पर भाजपा का प्रधान बैठाने के लिए कार्यकर्ता मतभेद भुलाकर चुनाव के दौरान जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य अधिक से अधिक जीतें इसके प्रयास अभी से शुरू कर दें। पंचायत चुनाव में विजयी हुए अधिकतर भाजपा समर्थित सरपंचों से उत्साहित भाजपा नेताओं ने कहा, कांग्रेस की कार्यशैली से नाराज लोगों ने सांसद और अधिकांश सरपंच भाजपा के बनाये हैं इससे उसका जनाधार घटा है। गुर्जर ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया किवे समय रहते आमजन तक मोदी सरकार की उपलब्धियों व गहलोत सरकार की नाकामियों को पहुचाएं। बैठक को लादूवास के सरपंच मुरलीधर जोशी, पूर्व उपप्रधान मुरलीधर जाट, लुहारिया के पूर्व सरपंच ठा. मणिराज सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित किया। वहीं मांडल तालाब की पाल पर कांग्रेस की बैठक में पूर्व मंत्री व विधायक रामलाल जाट ने संबोधित करते हुए गहलोत सरकार की उपलब्धियां गिनाई तथा अपने विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा करवाये जा रहे विकास कार्यों को उपस्थित जनसमूह के सामने बताया। और पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में कांग्रेस का जिला प्रमुख व प्रधान बनाने के लिये कांग्रेस के अधिकाधिक उम्मीदवारों को जिताने का आह्वान किया।उन्होंने कहा विकास के लिये कड़ी से कड़ी जोड़ना जरूरी है। दोनों दलों द्वारा जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं से आवेदन लिये जाने की जानकारी मिली है। दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों की बैठक में शोसल डिस्टेंस की पालना की धज्जियां उड़ती दिखी।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत