LIC की पॉलिसी लेने के लिए अब एजेंट से मिलने की जरूरत नहीं, कंपनी ने शुरू की नई सुविधा

 

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है। इन्श्योरेंस के क्षेत्र में यह अपनी तरह की पहली योजना है। इस योजना के तहत कस्टमर एलआईसी एजेंट से मिले बिना भी पॉलिसी खरीद सकते हैं। यह पूरी प्रक्रिया पेपरलेस और केवाईसी (KYC) पर आधारित होगी, जिसके लिए आधार ऑथेंटिकेशन (Aadhar Authentication) जरूरी होगा। जानें इस एलआईसी की इस खास पहल के बारे में।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई लॉन्च
इन्श्योरेंस सेक्टर में इस तरह की यह पहली और बेहद खास योजना है। एलआईसी (LIC) की इस योजना को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉन्च किया गया।
(फाइल फोटो)


<p><strong>क्या नाम है इस एप्लिकेशन का</strong><br /> एलआईसी (LIC) ने इसे आत्म निर्भर एजेंट्स न्यू बिजनेस डिजिटल एप्लिकेशन (ANANDA) के नाम से शुरू किया है। एलआईसी के चेयरमैन एम.आर कुमार ने सीनियर ऑफिशियल्स के साथ इसे लॉन्च किया।<br /> (फाइल फोटो)</p>


 


क्या नाम है इस एप्लिकेशन का
एलआईसी (LIC) ने इसे आत्म निर्भर एजेंट्स न्यू बिजनेस डिजिटल एप्लिकेशन (ANANDA) के नाम से शुरू किया है। एलआईसी के चेयरमैन एम.आर कुमार ने सीनियर ऑफिशियल्स के साथ इसे लॉन्च किया।


<p><strong>क्या है यह डिजिटल एप्लिकेशन</strong><br /> इस डिजिटल एप्लिकेशन को एलआईसी (LIC) ने खास तौर पर डेवलप करवाया है। इसका मकसद है कि कोरोनावायरस संकट के दौरान लोग कॉन्टैक्टलेस प्रॉसेस के जरिए एलआईसी की पॉलिसी खरीद सकें। इस डिजिटल एप्लिकेशन के जरिए पेपरलेस जीवन बीमा पॉलिसी ली जा सकती है। इसमें एजेंट कस्टमर की मदद करेंगे। यह पेपरलेस KYC पर आधारित है, जिसके लिए आधार (ADHAR) आधारित ऑथेंटिकेशन जरूरी होगा।<br /> (फाइल फोटो)<br />  </p>


 


क्या है यह डिजिटल एप्लिकेशन
इस डिजिटल एप्लिकेशन को एलआईसी (LIC) ने खास तौर पर डेवलप करवाया है। इसका मकसद है कि कोरोनावायरस संकट के दौरान लोग कॉन्टैक्टलेस प्रॉसेस के जरिए एलआईसी की पॉलिसी खरीद सकें। इस डिजिटल एप्लिकेशन के जरिए पेपरलेस जीवन बीमा पॉलिसी ली जा सकती है। इसमें एजेंट कस्टमर की मदद करेंगे। यह पेपरलेस KYC पर आधारित है, जिसके लिए आधार (ADHAR) आधारित ऑथेंटिकेशन जरूरी होगा।


<p><strong>जारी किया ई-ट्रेनिंग वीडियो </strong><br /> एलआईसी (LIC) ने इस नई योजना के बारे में जानकारी देने और इसे ठीक से संचालित करने के मकसद से अपने एजेंट्स के लिए ई-ट्रेनिंग (E-training) वीडियो भी शुरू किया है। यह वीडियो लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी का पूरा इंट्रोडक्शन देता है। भारत के बीमा क्षेत्र में एलआईसी (LIC) ने ही पहली बार पेपरलेस डिजिटल एप्लिकेशन कीसुरुआत की है। इस मौके पर एलआईसी के चेयरमैन एम.आर. कुमार ने कहा कि यह एप्लिकेशन मार्केटिंग और दूसरे इंटरमीडियरिज के लिए एक बेहतर जरिया बनेगा, जिससे एलआईसी की पॉलिसी को पेपरलेस तरीके से बेचने में मदद मिलेगी।<br /> (फाइल फोटो)<br />  </p>


जारी किया ई-ट्रेनिंग वीडियो 
एलआईसी (LIC) ने इस नई योजना के बारे में जानकारी देने और इसे ठीक से संचालित करने के मकसद से अपने एजेंट्स के लिए ई-ट्रेनिंग (E-training) वीडियो भी शुरू किया है। यह वीडियो लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी का पूरा इंट्रोडक्शन देता है। भारत के बीमा क्षेत्र में एलआईसी (LIC) ने ही पहली बार पेपरलेस डिजिटल एप्लिकेशन कीसुरुआत की है। इस मौके पर एलआईसी के चेयरमैन एम.आर. कुमार ने कहा कि यह एप्लिकेशन मार्केटिंग और दूसरे इंटरमीडियरिज के लिए एक बेहतर जरिया बनेगा, जिससे एलआईसी की पॉलिसी को पेपरलेस तरीके से बेचने में मदद मिलेगी।
(फाइल फोटो)
 


<p><strong>सरकारी क्षेत्र की अकेली बीमा कंपनी है LIC</strong><br /> एलआईसी (LIC) सरकारी क्षेत्र की अकेली बीमा कंपनी है। इस पर देश के करोड़ों लोगों को भरोसा है। एलआईसी की नेटवर्क पूरे देश में फैला है और इसकी पहुंच ग्रामीण इलाकों तक में है। बता दें कि एलआईसी की 32 करोड़ पॉलिसी है। इसके एसेट्स की कीमत करीब 32 लाख करोड़ रुपए है। फिलहाल, एलआईसी के पास 13 लाख के करीब एजेंट हैं और कंपनी आईपीओ (IPO) लाने की योजना बना रही है।<br /> (फाइल फोटो)<br />  </p>


 


सरकारी क्षेत्र की अकेली बीमा कंपनी है LIC
एलआईसी (LIC) सरकारी क्षेत्र की अकेली बीमा कंपनी है। इस पर देश के करोड़ों लोगों को भरोसा है। एलआईसी की नेटवर्क पूरे देश में फैला है और इसकी पहुंच ग्रामीण इलाकों तक में है। बता दें कि एलआईसी की 32 करोड़ पॉलिसी है। इसके एसेट्स की कीमत करीब 32 लाख करोड़ रुपए है। फिलहाल, एलआईसी के पास 13 लाख के करीब एजेंट हैं और कंपनी आईपीओ (IPO) लाने की योजना बना रही है।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज