कोविड अस्पतालों में नियमित फायर मॉक ड्रिल के आदेश


भीलवाड़ा हलचल / गुजरात के राजकोट और एमपी के ग्वालियर में कोविड डेडिकेटेड अस्पताल में लगी आग की घटना के बाद राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है। सुप्रीम कोर्ट से जारी निर्देशों के बाद विभाग ने प्रदेश के सभी कोविड अस्पतालों में नियमित फायर मॉक ड्रिल करने के लिए कहा है। जिससे यदि कभी अस्पताल में कोई आपात स्थिति आती है तो वहां से मरीजों को सुरक्षित निकालने या उस घटना से निपटने की तैयारी पूरी रहे।


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी आदेशों में समस्त नगरीय निकायों, जिले की सिविल डिफेंस और अस्पताल प्रशासन को आपस में कोआर्डिनेशन करने और अस्पतालों में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम की जांच कर अस्पतालों में नियमित मॉक ड्रिल करवाने के लिए कहा है।


गौरतलब रहे कि तीन दिन पहले गुजरात के राजकोट में एक कोविड अस्पताल में देर रात आग लग गई थी, जिसमें 5 मरीजों की मौत हो गई थी। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सोश्यल मीडिया पर पोस्ट कर दुख जताया था। घटना के अगले दिन घटना पर दुख जताया था। इस दौरान कोरोना केसों को लेकर हुई सुनवाई में केन्द्र सरकार ने भरोसा दिलाया था देशभर के अस्पतालों में फायर सेफ्टी को लेकर अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे। मप्र में भी ग्वालियर में आग लगने से दो लोग झुलस गए थे।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना