कोरोना संक्रमण को लेकर कलेक्‍टर की अपील-जीमण नहीं, जीवन बचाना जरूरी


भीलवाड़ा । कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। इसी का नतीजा है कि रोज कोरोना शतक लगा रहा है। ये तो दिवाली के सात दिन पहले से भीलवाड़ा शहर के बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ और जिले भर में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव के नतीजे हैं, जो सामने आ रहे हैं। क्‍योंकि इस दौरान अनेक लोगों ने मुंह पर मास्क नहीं लगाया और न सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा। जिन्होंने जुर्माने के डर से मुंह पर मास्क लगाया तो वे भी दिवाली की खुशी में दो गज की दूरी मेन्टेन रखना भूल गए। शादियों की खरीदारी करने वालों ने भी कोरोना की मेडिकल गाइडनलाइन को नजरअंदाज कर दिया। इन नतीजों का असर कम हुआ भी नहीं कि शादियों का सीजन आ गया। देवउठनी एकादशी 25 नवंबर से सावे शुरू हो गए। वैवाहिक कार्यक्रमों में बैंडबाजे-डीजे भी बजने लगे। महिला संगीत, नाच-गान, सामूहिक भोज, सब कुछ वैसा ही शुरू हो गया। यह सिलसिला इस साल के आखिरी सावे 11 दिसंबर तक चलेगा। सयाने लोग कहते हैं-शादियों में तय संख्‍या से काफी अधिक मेहमान बुलाने की वजह से भी कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है। मेडिकल एक्‍सपर्ट कहते हैं-अभी तो कोरोना पॉजीटिव के जो आंकड़े आ रहे हैं, वे दिवाली पर बाजारों में तथा चुनावों में गांवों में बिना मास्क व दो गज की दूरी
के बेकाबू भीड़ के नतीजे ही हैं। उनका तर्क है कि कोविड-19 वायरस से संक्रमित होने वाले व्यक्ति में लक्षण
प्रकट होने में 10 से 14 दिन का समय लग जाता है। कुछेक में जरूर इससे पहले भी लक्षण आ जाते हैं। इस लिहाज से शादियों में जाने वालों को कोरोना गिफ़ट तो अभी बाकी है। 
जि‍ला कलक्‍टर शि‍वप्रसाद एम.नकाते का कहना है कि‍ कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। हम पॉजीटिव केस का डेली एनालिसिस कर रहे हैं। इनमें से 70 परसेंट अरबन शहरी और &0 परसेंट ग्रामीण एरिया के हैं। हम आंकड़े नहीं छिपा रहे। हम चाहते हैं कि संक्रमित सामने आएं, ताकि उनका समय रहते इलाज हो सके। अभी शादियों का सीजन है। हमारे पास भी इन्वीटेशन आ रहे, पर हम भी नहीं जा रहे। मेरी तो सभी लोगों से अपील है कि वे शादियों में जाने से बचें। ये वक्त जीमण में जाने का नहीं है। खुद का और परिवार के लोगों का जीवन बचाने का है। मुंह पर मास्क लगाएं। दो गज की दूरी रखें। बार-बार हाथ सेनेटाइज करें अथवा साबुन से धोएं। यही कोरोना की एक मात्र वेक्‍सीन है।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा