पहली बार महास्नान के दिन भी गलियां सूनी; न डुबकी के लिए भीड़, न ब्रह्मा दर्शन के लिए कतारें


अजमेर । पुष्कर सरोवर में पंचतीर्थ महास्नान और ब्रह्मा मन्दिर समेत अन्य मन्दिरों में दर्शनों के लिए भक्तों का सैलाब इस साल देखने को नहीं मिला। हालांकि महास्नान दिनभर चलेगा, लेकिन इस दौरान खचाखच भरे रहने वाले पुष्कर सरोवर के घाट व मन्दिर सूने नजर आए। श्रद्धालुओं की आवक तो हुई, लेकिन जहां बीते सालों में दो से तीन लाख लोगों की आवक होती थी, उसके मुकाबले इस बार यह आवक नाम मात्र की थी। कोरोना संक्रमण के चलते पुष्कर मेला निरस्त कर दिए जाने से श्रद्धालुओं व पर्यटकों का टोटा ही रहा।


पुष्कर में हर बार मेला भरता था और विभिन्न आयोजन होते थे, लेकिन इस बार कोरोना गाइड लाइन के चलते न तो मेला भरा और नही कोई आयोजन हुए। सरोवर में स्नान व मन्दिरों के दर्शन पर कोई पाबंदी नहीं रही। धार्मिक स्थल खुलें रहें और श्रद्धालुओं ने कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए सरोवर में स्नान व मन्दिरों में दर्शन किए। सुरक्षा के लिए पुलिस की ओर से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। प्रमुख घाटों, मन्दिरों, मुख्य मार्गों व बाजारों में पुलिस जवान देखे गए।


छह दिन का हुआ स्नान
धार्मिक मान्यता के अनुसार कार्तिक शुक्ल एकादशी से पूर्णिमा तक जगत पिता ब्रह्माजी ने पुष्कर सरोवर में सृष्टि यज्ञ किया था। हर साल यह स्नान पांच दिन का होता था, लेकिन इस बार बारस दो दिन की होने के कारण स्नान छह दिन का हुआ। कार्तिक मास की देव प्रबोधिनी एकादशी से शुरू हुए पंचतीर्थ स्नान का समापन सोमवार को महास्नान के साथ हो जाएगा।


सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आई, कई लोगों ने मास्क तक नहीं लगाया
पुष्कर में पंचतीर्थ महास्नान का लेकर पुलिस व प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए और कोरोना गाइड लाइन की पालना के लिए अपील भी की जा रही है, इसके बावजूद कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन देखा गया। भीड़ कम होने के बावजूद बाजारों व घाटों सहित मन्दिरों में कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आई और कईयों ने तो मास्क भी नहीं लगाया। जगह जगह पुलिसकर्मियों की मौजूदगी भी थी लेकिन कोई रोक टोक नहीं देखी गई।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना