धाकड़ समाज ने जिंदा व्यक्ति की अर्थी निकालकर मांगा न्याय, कलेक्ट्रेट पर धरना -प्रदर्शन 


  चितौडगढ़़ (राजेश जोशी) । रायती सरपंच पति पर हमले के मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाई नहीं करने पर धाकड़ समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने जिंदा व्यक्ति की अर्थी निकाल कर न्याय की गुहार लगाई है।  
धाकड़ युवा संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशोर धाकड़ ने बताया कि गत माह रायती सरपंच पति हेमराज धाकड़ को अपहरण कर उसके साथ मारपीट हुई थी। बेंगू थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया। धाकड़ ने पारसोली थानाधिकारी पर आरोप लगाया है। इस मामले में एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया था। धाकड़ समाज ने थानाधिकारी को सस्पेंड करने व गिरफ्तारी की मांग की थी लेकिन एक माह बीत जाने पर भी कोई कार्यवाई नहीं हुई जिसपर गुस्साए धाकड़ समाजजनें भारी मात्रा में वाहनों से कलेक्ट्रेट पहुंचे और पुराने अस्पताल के पार्किंग स्थल पर वाहन खड़े कर हेमराज की अर्थी बनाई और प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर पहुंचे। उन्होंने हेमराज की अर्थी निकालकर न्याय मांगते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने कड़े सुरक्षा के प्रबंध किए हुए थे। इस दौरान रतलाम के उपजिला प्रमुख डीपी धाकड़, पूर्व विधायक सुरेश धाकड़, राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष किशोर धाकड़ सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं।


सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौके पर पुलिस उप अधीक्षक चित्तौडग़ढ़ अमितसिंह मोर्चा संभाले हुवे हैं। वहीं कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम प्रजापत, सदर थानाधिकारी दर्शनसिंह, शम्भूपूरा थानाधिकारी कैलाशचन्द्र सोनी, भूपालसागर थानाधिकारी गोपालनाथ, प्रशिक्षु डिप्टी राजेश कसाना व अनिल सहारण सहित बड़ी संख्या में पुलिस लाइन और पुलिस थानों का जाप्ता तैनात किया है।



  उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग
  धाकड़ समाज द्वारा कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर धरना दिया जा रहा है जो अभी तक जारी है। लगभग एक घंटा बीत जाने के बाद भी समाज जनों ने अपना धरना जारी रखा है और उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग की है। जानकारी में आया कि रायती सरपंच पति के साथ हुई मारपीट के मामले में पारसोली थाना।अधिकारी पर आरोप लगा है, जिसके बाद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण धाकड़ समाज ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया है। इस दौरान समाज जनों ने जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव को बुलाने की मांग की है।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पहुँची मौके पर, प्रदर्शनकारियों से की बात


चित्तौडग़ढ़। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह धरना स्थल पहुँची और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। इस दौरान डीपी धाकड़ ने मामले की न्यायिक जांच व घटना में लिप्त दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की है।  
 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना