आइसीयू की बढ़ाएंगे क्षमता


भीलवाड़ा।
एमजीएच के कोविड वार्ड में हर बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए नए इंतजाम किए गए। सेंट्रल यूनिट में सेमी आटोमेटिक ऑक्सीजन सप्लाई पैनल लगाया है। इससे आइसीयू के अलावा जनरल वार्ड में भी हर बेड तक ऑक्सीजन आसानी से मिल सकेगी। पहले सिर्फ आइसीयू के अलावा १५० बेड पर ही ऑक्सीजन सप्लाई के बंदोबस्त थे। अब सभी २२५ बैड के साथ आइसोलेशन वार्ड तक व्यवस्था कर दी गई। कोरोना मरीजों को हर समय समान रूप से ऑक्सीजन का इंतजाम शनिवार को पूरा कर लिया गया। अस्पताल में प्रतिदिन १८० से २०० ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत है।
एमजीएच अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ ने बताया कि ऑटोमेटिक सिस्टम में १२-१२ के सीरीज में कुल २४ जम्बो सिलेंडर लगाए जा रहे हैं। इसमें १२ सिलेंडर खत्म होंगे तो दूसरे तरफ से ऑटोमेटिक सप्लाई चालू हो जाएगी।
मालूम हो, जिले में रीको ग्रोथ सेन्टर के ऑक्सीजन प्लांट का प्रशासन ने अधिगृहण कर रखा है। जयपुर, बीकानेर व अजमेर में ऑक्सीजन सप्लाई में दिक्कत आई थी। यहां प्रतिदिन पीक सीजन में ३०० तथा अब सामान्य दिन में २०० सिलेण्डर मिल रहे हैं।

गौड़ ने बताया कि वर्तमान में आइसीयू में ४४ बेड पर ऑक्सीजन व्यवस्था है। मरीजों के बढऩे की आशंका देखते यहां बेड ६० तक किए जा सकते हैं। इसके ऑक्सीजन पैनल का काम चल रहा है।
प्लांट के लिए प्लेटफार्म तैयार
हवा से ऑक्सीजन बनाने के प्लांट के लिए ऑक्सीजन प्लांट के पास ही प्लेटफार्म तैयार किया गया है। अब जल्द यहां मशीनें लगाई जाएगी ताकि हवा से ऑटोमेटिक ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा सके।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज