निष्पक्ष, स्वंतत्र एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराएं - जिला निर्वाचन अधिकारी


चित्तौड़गढ़ । पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत तृतीय चरण में पंचायत समिति बड़ीसादड़ी, भदेसर एवं डूंगला में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान दलों के मतदान अधिकारी अंतिम चुनाव प्रशिक्षण प्राप्त कर जिला मुख्यालय से निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए।


जिला निर्वाचन अधिकारी के.के. शर्मा ने मतदान दलों को संबोधित करते हुए कहां कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव कोरोना महामारी जैसी विशेष परिस्थितियों में करवाएं जा रहें है, अतः मतदान कार्मिक एवं मतदाता कोविड-19 गाइडलाइन की पुर्णतः पालना करावें। मतदान दल मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाएं चैक करें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों की 200 मीटर की परिधिय में पोस्टर व बेनर्स नहीं लगे हुए हो। श्री शर्मा ने कहा कि मतदान दल निष्पक्ष, स्वतंत्र व शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराएं।


जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि मतदान दलों क कार्मिक निष्पक्षता के साथ चुनाव कार्य सम्पादित कराएं। मतदान बूथ एवं उसके बाहर के परिसर में कानुन व्यवस्था सुनिश्चित् करते हुए किसी भी आपातकालिन स्थिति में संबंधित अधिकरियों से तुरंत सम्पर्क करें। मतदान केन्द्रों पर तैनात पुलिस कर्मी चुनाव के दौरान मतदाताओं को कतारबद्ध मतदान कराएं, कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना हेतु गोले बनवाएं।


उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार कलाल एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने मतदान दलों को आत्म विश्वास एवं निडर होकर चुनाव कार्य संपादित कराने के मतदान दलों को निर्देश दिए।


मतदान कर्मियांे को डीएलएमटी डाॅ. कनक जैन एवं ओम प्रकाश पालीवाल ने मतदान प्रक्रियाओं का विस्तार से प्रशिक्षण दिया। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी, अतिरिक्त कलक्टर    (भू.अ.) अम्बालाल मीणा जिला शिक्षा अधिकारी (मा.शि.) शान्तिलाल सुथार तथा सहायक प्रशिक्षण प्रभारी दिनेश शर्मा उपस्थित रहें।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना