फेल्सपार खाली करते डाला 11 केवी लाइन से टकराया, डंपर का केबिन जला
राजसमंद (हलचल)। जिले के आमेट थाना सर्किल में एक फैक्ट्री में फेल्सपार खाली कर रहे डंपर का डाला ऊपर से गुजर रही 11 केवी क्षमता की बिजली लाइन से छू गया। इससे डंपर में आग लग गई। आग में डंपर का केबिन पूरी तरह जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि आग डीजल टैंक तक नहीं पहुंची अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर पहुंची दमकल ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें