चेटीचंड पर देश भर में 12 बजे सामूहिक मंत्रोचार के साथ होगी प्रार्थना


 

शाहपुरा-
सिंधी समाज के मुख्य प्राचीन श्रीझूलेलाल मन्दिर भरूच (गुजरात) के वर्तमान गादीपति परम पूज्य सांई मनीषलाल के निर्देशन पर देशभर में चेटीचंड के अवसर पर 13 अप्रेल मंगलवार को दोपहर में 12 बजे सामूहिक मंत्रोचार के साथ देशभर प्रार्थना की जायेगी। इस बार भरूच मंदिर में चेटीचंड के मौके पर प्रतिवर्ष होने वाला सामूहिक जनेउ व सामूहिक मुंडन संस्कार का कार्यक्रम भी कोरोना गाइड लाइन के कारण नहीं हो सकेगा।
सांई मनीषलाल ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि कोरोना के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों के चलते सभी झूलेलाल भक्तों व अनुयायियों को चेटीचंड के मौके पर अपने घरों पर ही अराध्य झूलेलाल की स्तुति पूजा अर्चना करनी है। उन्होंने बताया कि इस दिन घरों पर 11 दीपक जगाकर फूलमाला के साथ रोशनी करनी है। दीपक प्रज्जवलित कर एक लोटी में पानी लेना है। इस दौरान लाल सांई का तीन बार अखा मंत्र(अरदास) बोल कर उस ेजल में प्रवाहित करना है। घरों में ही भक्त बहराणा साहिब, बुझल देग, ज्वार के आटे का मोदक बनाकर पूजा अर्चना करके जल में प्रवाहित करना है। दोपहर में ठीक 12 बजे गादीपति परम पूज्य सांई मनीषलाल मंत्रोचार के साथ विश्व के कल्याण व कोरोना मुक्ति के लिए अरदास करेगें। सभी भक्तों को भी इसी समय अपने घरों में अरदास करनी है। उन्होंने कहा कि सामूहिक अरदास व मंत्रोचार से वैश्विकक कल्याण होगा तभी चेटीचंड मनाया जाना सार्थक होगा।
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना