सीएम लेटर टू पीएम: 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगे टीका

 

जयपुर। प्रदेश में खतरनाक तरीके से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का आग्रह किया है।
गहलोत ने पत्र में कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए राÓयों की अलग-अलग रणनीति के कारण आपसी समन्वय की कमी है। इसके कारण लोगों में भय एवं भ्रम की स्थिति बनी हुई है। इस स्थिति से निपटने के लिए समग्र एकीकृत नीति की जरूरत है। गहलोत ने कहा राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु आदि राÓयों में कोरोना मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। 
गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर 12 लाख से अधिक का चालान
राजस्थान में पिछले दो माह की तुलना में अप्रैल में संक्रमण की रफ्तार करीब 1.50 फीसदी बढ़ी है। प्रदेश में मंगलवार को 22&6 कोरोना संक्रमित मिले और 1& की मौत हुई। कोरोना की दूसरी लहर में इतनी बड़ी संख्या में 24 घंटे में हुई मौतों के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू किए हैं। अब तक प्रदेश में & लाख 4& हजार 990 संक्रमित मिलने के साथ ही 2854 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 16,140 है। कोरोना की दूसरी लहर का सबसे अधिक असर जयपुर में देखने को मिल रहा है। यहां 24 घंटे में 41& संक्रमित मिले हैं।
जोधपुर में 201, उदयपुर में &67, डूंगरपुर में 1&7, अजमेर में 105, कोटा में 161 संक्रमित मिले हैं। सबसे कम दौसा में 2, बाड़मेर में 5, भरतपुर में 6 मरीज मिले हैं। संक्रमण की रफ्तार बढ़ते देख जोधपुर में रात 8 से 6 बजे तक रात्रि कफ्र्यू लागू किया गया है। अन्य जिलों में रात 9 बजे से कफ्र्यू है। भरतपुर में रात के समय बारात निकाले जाने पर रोक लगा दी गई है। संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए सरकार ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर निगाह रखने के लिए पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों का गठन किया है। सरकार ने तय किया है कि अब यदि किसी संक्रमित ने होम क्वारंटीन के नियम तोड़े तो उसे सरकारी सेंटर्स में शिफ्ट कर दिया जाएगा। चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक प्रदेश में 1.1& प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। एक सप्ताह बाद सरकार ने प्रतिदिन 7 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। पुलिस ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 12 लाख 29 हजार लोगों के चालान किए हैं। इनमें सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने पर & लाख 76 हजार, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने वाले दुकानदारों पर 15 हजार 27, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ  8 लाख &1 हजार 100 के चालान किए गए हैं 
पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, शराब का सेवन करने व क्वारंटाइन के नियमों का सही पालन नहीं करने पर & हजार 926 मामले दर्ज कर 10 हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। निषेधाज्ञा तोडऩे वालों के खिलाफ  कार्रवाई करते हुए 18 लाख 45 हजार 58 वाहनों का चालान किया गया है। वहीं 2 लाख से Óयादा वाहन जब्त किए गए। इन लोगों से &6 करोड़ 15 लाख का जुर्माना वसूला गया है। इसी तरह सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने पर 272 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज