अस्पताल में कोविड से 200 लोगों की मौत,अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार


 जोधपुर/ शहर में बुधवार सुबह एक अफवाह उड़ी, जिसमें जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में कोविड से 200 लोगों की मौत होने को लेकर पोस्ट लिखी गई थी। यह झूठी खबर सोशल मीडिया के जरिए डाली गई थी, जिसके पश्चात तेजी से वायरल हुई इस पोस्ट को बाद में अफवाह बताया गया। पुलिस अधिकारियों ने भी पड़ताल में ऐसी किसी भी बात का खंडन किया। इस झूठी खबर के वायरल होने के साथ ही पुलिस भी हरकत में आई। पुलिस ने भी करवाई, पड़ताल में एक व्यक्ति के बारे में सबसे पहले पोस्ट वायरल करने का पता लगा। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले अभिषेक जोशी नाम के शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही,  इससे पूछताछ में जुटी है।

डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र यादव ने बताया कि बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर एमडीएमएच में कोविड से 200 लोगों के मौत की अफवाह उड़ी थी। सोशल मीडिया फेसबुक पर यह पोस्ट हो रखी थी। पुलिस की टीम का गठन कर पता लगाने के लिए निर्देश दिए गए। महामंदिर थाना क्षेत्र से यह पोस्ट वायरल होना सामने आया। महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग के साथ टीम ने पोस्ट डालने वाले भदवासिया निवासी अभिषेक जोशी को हिरासत में लिया गया। उसने यह पोस्ट किस कारण से डाली इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ आईटी एक्ट में केस बनाया गया है। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी फेसबुक आईडी का पता लगाकर अन्य जानकारियां भी जुटाई जा रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा