चोर गिरोह का खुलासा , 3 गिरफ्तार, 16 दुपहिया वाहन बरामद

 

 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। जिले की मांडल थाना पुलिस ने गुरुवार को वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी के 16 दुपहिया वाहन बरामद किए हैं । पकड़े गये आरोपितों में से दो चोरी के वाहनों के खरीदार शामिल हैं।
मांडल थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा ने हलचल को बताया कि भीलवाड़ा शहर व आसपास के क्षेत्र में बढ़ती दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों को मध्य नजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने रोकथाम के निर्देश दिए । इसी के चलते पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा, मांडल डीएसपी सुशील मान के निर्देशन में एक टीम गठित की गई । इस टीम ने अथक प्रयास के बाद दुपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी के 16 दुपहिया वाहन बरामद किए हैं । 
ये पकड़े गए आरोपित
गोदारा के अनुसार चोर गिरोह में शामिल आरोपितों में बायोस्कोप के पीछे उस्मानिया नगर निवासी यूनुस मोहम्मद पुत्र फरीद मोहम्मद बिसायती, लांगरों का खेड़ा निवासी कमलेश पुत्र देवीलाल तेली व  नारायण पुत्र गोपाल जाट शामिल हैं। 

बाड़े में छिपा रखे थे वाहन 
गोदारा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी यूनुस मोहम्मद ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी किये16 दुपहिया वाहनों में से आरोपी नारायण जाट के चारदीवारी युक्त बाड़े से 12 दुपहिया वाहन, जबकि कमलेश तेली के रिहायशी मकान के पास बने बाड़े से 4 दुपहिया वाहन बरामद किए गए हैं । 

लॉक तोड़कर और डुप्लीकेट चाबी से चुराते थे वाहन 
थाना प्रभारी गोदारा के अनुसार युनुस मोहम्मद अपने साथी सुनील बाबा  व मोनू गुर्जर  के साथ मिलकर भीड़भाड़ वाले स्थान, सरकारी संस्थान आदि स्थानों से मौका देख कर ताले तोड़ देते या डुप्लीकेट चाबी लगाकर वाहन चोरी कर रहे थे । 
कम कीमत में बेच रहे थे  वाहन
 गोदारा ने बताया कि आरोपी यूनुस मोहम्मद, अन्य दो आरोपितों नारायण जाट व कमलेश तेली को कम कीमत में वाहन बैच रहा था।  ये आरोपित चोरी के वाहन खुद के चलाने और अन्य को बेचने के लिए खरीद रहे थे। 
ये थे पुलिस टीम में शामिल 
चोर गिरोह का राजफाश करने वाली टीम में थाना प्रभारी गोदारा के साथ दीवान शिवराज, कांस्टेबल महेंद्र कुमार खोजी, राजेंद्र कुमार, धर्मी चंद, नरेश कुमार,सुनील कुमार व संपत शामिल थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज