शाहपुरा सेटेलाइट में 500 जनों के प्रतिदिन लगेगी कोविड़ वेक्सिन

 


प्रतिदिन सांय 5 बजे तक चलेगा वेक्सिन कार्य, रूझान धीरे धीरे बढ़ने लगा है
दोस्ताना ग्रुप के सदस्यों ने सपत्निक पहुंच कर लगवायी वेक्सिन
शाहपुरा -
शाहपुरा के सेटेलाइट हॉस्पिटल में कोरोना वेक्सिन लगाने की क्षमता बढ़ाकर 500 प्रतिदिन कर दी गई है। यहां वेक्सिन लगाने का कार्य प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक बिना किसी अवकाश के हो रहा है। चिकित्सक व नर्सिंग स्टॉफ की रेग्यूलर ड्यूटी लगाने के साथ साथ वेक्सिन लगाने के लिए आने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए भी स्टॉफ तैनात किया गया है। सोमवार को शाहपुरा के दोस्ताना ग्रुप ने सामुहिक रूप से सपत्निक पहुंच कर वेक्सिन करवाया तथा वहां पर मौूद अन्य लोगों को भी प्रेरित किया। इसी प्रकार आमलीकलां के भी करीब दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीण एक साथ पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों में उत्साह का संचार हुआ।
सेटेलाइट चिकित्सालय प्रभारी डा. अशोक जैन ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक कोविड वैक्सिन लगाने का शाहपुरा में अभी तक कोई साइड इफेक्ट सामने नहीं आया है। सीनियर सिटीजन के बाद 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों में भी रूझान बढ़ा परंतु इसे बढ़ाने व इस कार्य में जागरूकता की जरूरत है। हर व्यक्ति को पहल कर आना चाहिए तथा वेक्सिन लगवाना चाहिए। वेक्सिन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने से कई फायदे होगें।
वेक्सिन प्रभारी डा. अमित गुप्ता ने कहा कि प्रतिदिन सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक वेक्सिन का कार्य हो रहा है। रविवार व सार्वजनिक अवकाश के दिन भी वेक्सिन का कार्य अनवरत रूप् से चल रहा है। अभी हम यहां पर 500 वेक्सिन प्रतिदिन लगाने की क्षमता में है। इसके मुकाबले वेक्सिन लगाने वालों की संख्या कम होने से जागरूकता की जरूरत है। शहर के लोगों से अपील की गई है कि वो अधिकाधिक पहुंचे तथा पंजीयन कराने के साथ वेक्सिन लगाकर फ्री किया जा रहा है, चिकित्सालय में कोई भीड़ नहीं है, सुविधायुक्त परिसर है। शहरवासियों को सेटेलाइट चिकित्सालय पहुंच कर वेक्सिन करना चाहिए।
दोस्ताना ग्रुप शाहपुरा के संयोजक रामपाल बिड़ला ने कहा कि कोविड वेक्सिन लगाने के लिए ग्रुप सदस्यों से चर्चा की सपत्निक सभी सदस्यों ने आज यहां सामूहिक पहुंच कर वेक्सिन कराया तो बहुत अच्छा लगा। चिकित्सकों व स्टाफ का इतना सहयोग मिला कि हम सभी को वेक्सिन लग गयी इसका पता ही नहीं चला। उन्होंने शहरवासियों से बिना किसी भय के वेक्सिन लगाने का आव्हान किया है। उन्होंने कहा कि वेक्सिन लगा कर वो स्वस्थ्य है तो शाहपुरा भी स्वस्थ्य रहेगा। बिड़ला के साथ शांतिलाल मामोड़िया, संजय घीया, दिलीप बनवाड़ी, राजेंद्र मणियार, राजेश गगराणी, निर्मल डोडिया, मुकेश बिड़ला व पुष्पेंद्र झंवर भी सपत्निक थे। 
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना