कोरोना की बढ़ती रफ्तार: जिला अस्पताल में 70 प्रतिशत बेड फुल


भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। संक्रमितों का आंकड़ा इस कदर बढ़ रहा है कि महात्मा गांधी अस्पताल के कोरोना वार्ड में मौजूद बेड में 70 प्रतिशत फुल हो चुके हैं और नए संक्रमितों के आने का दौर जारी है। त्योहार बीते हैं और कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩे से इनकार नहीं किया जा सकता। रविवार को 96 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन व चिकित्सा विभाग अलर्ट है। 
पिछले साल कोरोना को रोकने के लिए प्रशासन व चिकित्सा विभाग के प्रयासों ने भीलवाड़ा को कोरोना रोल मॉडल के रूप में स्थापित किया। देश व दुनिया में तारीफ हुई और दुनिया ने इस मॉडल को अपनाया और उसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए। भीलवाड़ा में बड़े कोरोना विस्फोट की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता और प्रशासन व चिकित्सा विभाग को इसके लिए तैयार रहना चाहिए। कोरोना की दूसरी लहर से मुकाबला करने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से तैयारियां की गई हैं। पहले की तरह क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं जहां कोरोना संक्रमितों को रखा जाएगा। लोगों की लापरवाही अभी भी कम नहीं हो रही है। प्रशासन की ओर से चालान व जुर्माना वसूली करने के बाद भी हालात नहीं सुधर रहे हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा