कोरोना से निपटने की तैयारी: आयुष अस्पताल में कल से शुरू होगा 70 बेड का कोविड सेंटर

 


भीलवाड़ा (हलचल)। कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चिकित्सा विभाग ने इससे निपटने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शनिवार से कोटा रोड स्थित आयुष अस्पताल में 70 बेड का कोविड सेंटर शुरू किया जाएगा। उधर, महात्मा गांधी अस्पताल में भी कोरोना संक्रमितों के लिए 150 बेड की संख्या बढ़ाकर 200 कर दी गई है।
कोरोना की स्थिति पर नजर रखेगी तीन टीमें
भीलवाड़ा में कोरोना की स्थिति व व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। अशोक खटवानी, आरसीएचओ संजीव शर्मा व डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला के नेतृत्व में ये टीमें कोरोना व्यवस्थाओं को माकूल बनाने के पर काम करेंगी। ये टीमें निजी अस्पतालों में चैकिंग कर व्यवस्थाओं की समीक्षा करेगी।
200 बेड की क्षमता वाले एमजीएच में भर्ती हैं 105 मरीज
महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए 200 बेड की व्यवस्था की गई है। अभी 105 मरीज भर्ती हैं और 95 बेड खाली हैं। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीजों की संख्या बढऩे पर बेड की संख्या और बढ़ाई जा सकती है वहीं आयुष अस्पताल में बनाए गए कोविड सेंटर में भी मरीजों को भर्ती किया जाएगा।
निजी अस्पतालों को 25 प्रतिशत बेड रिजर्व रखने के निर्देश
चिकित्सा विभाग ने सभी निजी अस्पतालों में कुल क्षमता के 25 प्रतिशत बेड कोरोना संक्रमितों के लिए रिजर्व रखने के निर्देश दिए हैं।
एडीएम (प्रशासन) को बनाया नोडल अधिकारी
कोरोना की समीक्षा के लिए एडीएम (प्रशासन) राकेश कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है जो कमेटी से रोज रिपोर्ट लेकर समीक्षा करेंगे।
निजी अस्पतालों में अधिक राशि लेने पर एडीएम (सिटी) से कर सकते हैं शिकायत
निजी अस्पतालों में कोरोना संबंधित जांचों व उपचार में अधिक राशि की वसूली की शिकायत एडीएम (सिटी) वंदना खोरवाल से की जा सकती है। एडीएम (सिटी) निजी अस्पतालों की मॉनिटरिंग करेंगी और नोडल अधिकारी एडीएम (प्रशासन) से समन्वय रखेंगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा