राशिफल 8 अप्रैल: लंबे समय बाद शुभ गजकेसरी योग, कई राशि वालों को होगा महालाभ, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

 


मेष-आशातीत सफलता मिलेगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। मन में प्रसन्‍नता होगी। यात्रा में लाभ मिलेगा। बच्‍चों की सेहत में सुधार होगा। विष्‍णु भगवान की अराधना करते रहें।

वृषभ-पूजा-पाठ में मन लगेगा। आशातीत सफलता मिलेगी। व्‍यापारिक लाभ होगा। नए व्‍यापार की संभावना है। उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा। पिता के साथ में लाभ होगा। आपका स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा प्रभावित दिख रहा है। बाकी सारी चीजें ठीक हैं। पीली वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-भाग्‍य साथ देगा। यात्रा में लाभ मिलेगा। भाग्‍यवश कुछ काम बनेगा। पूजा-पाठ में भाग लेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा, प्रेम भी करीब-करीब अच्‍छा है। भगवान विष्‍णु की अराधना करें।

कर्क-बचकर पार करें। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा नहीं दिख रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

सिंह-जीवन में आनंद है। पति-पत्‍नी के साथ बहुत अच्‍छा अवसर है। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात हो सकती है। नवप्रेम का आगमन हो सकता है। नव सम्‍बन्‍ध का आगमन हो सकता है। व्‍यापारिक लाभ होगा। उत्‍तम समय है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत चल रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-विरोधी स्‍वयं नतमस्‍तक होंगे। दोस्‍ती का हाथ बढ़ाएंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, व्‍यापार उत्‍तम है। भगवान विष्‍णु की अराधना करें।

तुला-विद्यार्थियों के लिए उत्‍तम समय है। प्रेमी-प्रेमिका बड़े सौहार्दपूर्ण ढंग से मिलेंगे। कुल अच्‍छा निर्णय लेने वाले हैं आप। नवप्रेम का आगमन होगा। बड़ा शुभ समय चल रहा है। प्रेम उत्‍तम, स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ नया आयाम हो सकता है। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी हो सकती है। घर में कुछ उत्‍सव हो सकता है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम से उत्‍तम की ओर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-आशातीत सफलता मिलेगी। व्‍यापार में वृद्धि होगी। भाई-बहन का साथ होगा। भाई-बहन के लिए लाभदायक समय है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से उत्‍तम समय है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

मकर-धनागमन होगा। कुटुम्‍बीजनों की वृद्धि होगी। वाणी से अमृत टपकेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत है। पीली वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-बड़े शुभ व्‍यक्ति माने जाएंगे। जिस चीज की जरूरत होगी, उसकी उपलब्‍धता होगी। स्‍वास्‍थ्‍य उत्‍तम, व्‍यापार उत्‍तम, प्रेम मध्‍यम है। पीली वस्‍तु का दान करें।

मीन-थोड़ी शारीरिक दुर्बलता के शिकार हो सकते हैं। खर्च की अधिकता से मन परेशान होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम में थोड़ी दूरी, व्‍यवसायिक स्थिति करीब-करीब ठीक होगी। पीली वस्‍तु पास रखें। भगवान शिव की अराधना करें।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा