कोरोना मुक्ति को लेकर नवग्रह आश्रम में किया ऋग्वेद के मंत्रोे से देवयज्ञ
शाहपुरा (मूलचंद पेसवानी)। अंतरराष्ट्रीय महामारी का रूप ले चुके कोविड-19 (कोरोना) से बचाव के लिए भीलवाड़ा जिले में केंसर सहित कई रोगों के उपचार के प्रतिष्ठित श्रीनवग्रह आश्रम सेवा संस्थान में आज विष्व में कोरोना मुक्ति के लिए औषधीय पौधों से वैदिक मंत्रोचार के साथ देवयज्ञ का आयोजन किया गया। आश्रम के संस्थापक हंसराज चोधरी ने बताया कि आश्रम प्रबंधक महिपाल चोधरी के मुख्य यजमान में आयोजित यज्ञ में औषधीय पौधों की इस अवसर पर औषधियों से बनी विशेष सामग्री से ऋग्वेद के विशेष मंत्र से प्रार्थना के साथ आहुतियां दी गई। माना जाता है कि विशेष औषधियों से बनी सामग्री वातावरण को शुद्ध करने व रोगाणु नाश करने का कार्य करती हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें