गंगापुर में पसरा कोरोना, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शोर के स्थान पर सन्नाटा

 


अब जिला प्रमुख की बिगड़ी हालत, भाजपा खेमे में कई संशय में
भीलवाड़ा (हलचल)।
 सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के आखिरी दिनों में अब कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। पीक पर पहुंचे चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस व भाजपा की ताबड़तोड़ सभाएं नहीं हुई हैं। इस बीच जिला प्रमुख की तबीयत बिगडऩे की खबर है। जबकि सांसद और भाजपा प्रत्याशी पहले ही कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
सहाड़ा विधानसभा सीट पर दो दिन बाद मतदान होना है और आज प्रचार का आखिरी दिन था लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते आज गंगापुर इलाके में पिछले चुनावों की तरह न तो रैलियां निकलीं और न ही भाजपा-कांग्रेस की कोई बड़ी सभा हुई है। कांग्रेस ने भीलवाड़ा में पत्रकार वार्ता कर अपनी बड़ी जीत का दावा किया है। चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यों के बूते चुनावी वैतरणी पार करने की बात कही। उन्होंने भाजपा को कोसा भी है। उधर भाजपा की ओर से कोई बड़ी सभा नहीं हुई। घर-घर जाकर जनसंपर्क करने की शुरुआत की गई है वहीं मतदान की रणनीति बनाने में कांग्रेस के नेता जुट गए हैं जबकि आरएलपी की एक सभा गंगापुर में हुई है। आरएलपी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल हेलीकॉप्टर से पहुंचे और जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी प्रत्याशी बद्रीलाल को जिताने की अपील की है।
गंगापुर में जहां आज चुनावी माहौल गरम रहने वाला था, वहां कोरोना की गर्मी ने उसकी हवा निकालकर रख दी और रैलियां, रोड शो और सभाएं न के बराबर हुई हैं। यह शायद पहला चुनाव होगा जब आखिरी दिन इस तरह का शांत माहौल देखने को मिला है जबकि अब तक कोरोना संक्रमण के बावजूद बड़ी सभाएं होती रही हैं जिनमें हजारों लोग शामिल हुए हैं। इन सभाओं में कोरोना का कहीं भय नजर नहीं आ रहा था लेकिन भाजपा के खेमे में फैले कोरोना के बाद दहशत बढ़ी और चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सन्नाटा पसर गया।
सिम्पैथी का नया तरीका अपनाया पूनिया ने
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सिम्पैथी हासिल करने के लिए नया तरीका अपनाया। उन्होंने नरेगा महिला मजदूरों से बातचीत की। कुमावत समाज के साथ चायपान पर चर्चा की और भील परिवार के घर भोजन किया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज