भीलवाड़ा (हलचल)। बैण्डबाजों के दिव्यघोष, ढोल नगाड़ों की ध्वनि के साथ दिगंबर जैन समाज ने सोमवार सुबह प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव मनाया। श्रीआदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश गोधा ने बताया कि कोरोना के कारण प्रभातफेरी निरस्त की गई। सुबह 6.30 बजे नित्य अभिषेक के बाद 108 रिद्धी मंत्रों से सुत्रमति माताजी के गृहस्थ जीवन के परिजन मुंबई निवासी अमित एवं सुनील बडज़ात्या ने मूलनायक प्रतिमा आदिनाथ भगवान का महामस्तकाभिषेक किया गया। इसके उपरान्त स्वर्ण झारी से शांतिधारा की गई। इस समय विकसन्त सागर एवं सुत्रमति माताजी ससंघ उपस्थित थे। |
Monday, April 5, 2021
आदिनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव मनाया
भीलवाड़ा में कोरोना का महाब्लास्ट, 407 नये पॉजिटिव, मांडल, बापूनगर, मांडलगढ़ बने हॉट स्पॉट
भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में कोरोना का शनिवार को महाब्लास्ट हुआ है। कोरोना ने पुराने सभी रेकार्ड तोडते हुये अपना रौद्र रुप दिखाया है। शनिव...

