कोरोना रोकथाम और टीकाकरण को लेकर प्रभावी ढंग से कार्य करें- जिला कलक्टर

 


चित्तौडगढ़ (हलचल)। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा निरंतर बैठकों के माध्यम से कोरोना महामारी रोकथाम अभियान एवं अन्य सरकारी योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। जिला कलक्टर ने मंगलवार को ग्रामीण विकास सभागार में राजस्व अधिकारयों की बैठक लेकर समीक्षा की, जिसमें एडीएम (प्रशासन) रतन कुमार एवं एडीएम (भूमि अवाप्ति) अम्बालाल मीणा सहित सभी उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार मौजूद रहे। बैठक में कलक्टर मीणा ने निर्देश दिए कि कोरोना रोकथाम को लेकर प्रभावी ढंग से कार्य किया जाए, जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में लोगों की आवाजाही न हो, डिटेल में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जाए और सैम्पलिंग बढ़ाई जाए। इसी के साथ जिला कलक्टर ने आवश्यक होने पर संक्रमितों को आइसोलेशन सेंटर लाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने हेतु कहा। जिला कलक्टर ने कोरोना टीकाकरण में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने हेतु भी निर्देशित किया। इसी के साथ जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि प्रशासन गांव के संग अभियान को लेकर राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रारंभिक तैयारियां पूरी कर लें। इधर राजस्व अधिकारियों ने भी कोरोना रोकथाम में प्रभावी ढंग से कार्य करने हेतु आश्वस्त किया। बैठक में सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर और पीएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव भी मौजूद रहे जिन्होंने कोरोना रोकथाम को लेकर आवश्यक जानकारी साझा की।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना