कोरोना वैक्सीन के नाम पर महिलाओं को लगा दिया एंटी रैबीज का टीका

 


उत्‍तर प्रदेश के शामली में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. इसी कड़ी में शामली में तीन वृद्ध महिलाएं कोरोना वैक्सीन  का टीका लगवाने गई थीं, लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों ने डॉक्टर से बिना पूछे वृद्ध महिलाओं को एंटी रैबीज (कुत्ते का टीका) लगा दिया. इनमें से एक महिला की हालत बिगड़ गई. पीड़ितों ने चिकित्सा अधीक्षक से शिकायत कर गलत वैक्सीन लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मामला सामने आने के बाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में हड़कंप मच गया.

बता दें कि सीएचसी कांधला में गुरुवार को मोहल्ला सरावज्ञान निवासी महिला सरोज (70), रेलवे मंडी निवासी अनारकली (72) व सत्यवती (60) कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने आई थीं. स्वास्थ्य कर्मियों ने बाहर स्थित मेडिकल स्टोर से 10-10 रुपये वाली सिरिंज मंगवाई. तीनों को वैक्सीन लगा दी गई और घर चले जाने के लिए कहा. कुछ देर बाद सरोज को चक्कर और घबराहट होने लगी. परिवारजन उन्हें लेकर एक निजी चिकित्सक के पास गए. चिकित्सक को ओपीडी की पर्ची दिखाई. उसे देखकर चिकित्सक भी हैरान हो गए और बताया कि एंटी रैबीज वैक्सीन लगाई गई है. बाद में अन्य दोनों वृद्धा को पता चला तो उन्होंने भी पर्ची दिखवाई. उन्हें भी एंटी रैबीज वैक्सीन लगी थी.
फिलहाल डीएम शामली जसजीत कौर ने इस पूरे प्रकरण की जांच बैठा दी है.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज