भीलवाड़ा का रंगोत्सव: शीतला सप्तमी तीन को, रांधा पुआ कल


भीलवाड़ा (संपत माली)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच तीन अप्रैल को भीलवाड़ा में शीतला सप्तमी मनाई जाएगी। इससे पहले शुक्रवार को रांधा पुआ होगा। भीलवाड़ा का रंगोत्सव शीतला सप्तमी मनाने के लिए बाजार में रंग-गुलाल व व्यंजनों की कच्ची सामग्री की दुकानें सज गई हैं।
परिवार के लोगों का स्वास्थ्य सही रहने की कामना से मनाए जाने वाले शीतला सप्तमी पर भीलवाड़ा जिले में परंपरा के अनुसार रंग खेला जाता है। लोग एक-दूसरे के घर जाकर पर्व की शुभकामनाएं देते हैं। सुबह महिलाएं शीतला माता की पूजा करने के बाद घरों में एक दिन पहले बनाए गए ठंडे व्यंजनों (बास्योड़ा) का भोग लगाएंगी। इसके बाद दिन में रंग खेला जाएगा। 
गोल प्याऊ चौराहा, बाजार नंबर तीन सहित गली-मोहल्लों में रंग, गुलाल व पिचकारियों सहित तलने वाले व्यंजनों की दुकानें सज गई हैं जिन पर अच्छी खासी संख्या में ग्राहकी होती नजर आ रही है। मिठाई की दुकानों पर भी लोग खरीदारी करते नजर आए। बच्चे पिचकारियों के लिए मचलते दिखे और जब उन्हें पिचकारी मिल गई तो चेहरे पर मुस्कान नजर आई।
कोरोना का साया भारी
बाजार में कोरोना का साया भारी पड़ता नजर आ रहा है। रंग गुलाल की दुकान लगाने वालों ने बताया कि लोग अब पर्व मनाने से परहेज कर रहे हैं। ग्राहक थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खरीदारी कर रहे हैं। बच्चों में रंगोत्सव को लेकर क्रेज नजर आ रहा है।
दशा माता का व्रत 6 को
दशा माता 6 अप्रैल को मनाई जाएगी। महिलाएं परिवार में सुख, शांति व समृद्धि की कामना को लेकर व्रत रखेंगी। सुबह 9.35 से दोपहर 2.10 बजे तक पूजा की जा सकेगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना