अंबाजी टैक्सटाइल मार्केट में हादसा- हार्डिंग्स की एंगल टूट कर सड़क पर खड़ी कार में धंसी,जनहानि नहीं, मची अफरा-तफरी

 


 भीलवाड़ा प्रहलाद तेली। शहर के गंगापुर तिराहे के पास स्थित अंबाजी टैक्सटाइल मार्केट की छत पर लगे हॉर्डिंग्स की एंगल टूट कर नीचे खड़ी एक कार में जा धंसी। गनीमत रही कि इस दौरान कार में और आस-पास कोई नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इसके अलावा एक अन्य कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। अचानक घटी इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। 
जानकारी के अनुसार, अंबाजी टैक्सटाइल मार्केट की दूसरी मंजिल पर वर्षों पुराना एक हॉर्डिंग लगा हुआ है। मार्केट के व्यापारियों का कहना है कि इस हॉर्डिग्स पर लंबे समय से कोई एडवरटाइजिंग नहीं हुई। ऐसे में यह हॉर्डिंग सड़-गल चुका है, लेकिन कई बार कहने के बाद भी संबंधित ने इस हॉर्डिंग को नहीं हटाया। ऐसे में बुधवार को हॉर्डिंग की एक एंगल टूटकर नीचे गिरी और वहां मार्केट के बाहर खड़ी सीए लोकेंद्रसिंह पंवार की कार का शीशा तोड़कर अंदर जा धंसा। वहीं एक अन्य व्यापारी की भी कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इस दौरान कार व उसके आस-पास कोई नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। उधर, अचानक घटी इस घटना से मार्केट के व्यापारियों व आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना को लेकर मार्केट के व्यापारियों में दहशत के साथ-साथ रोष भी है। उनका कहना है कि अगर इस हॉर्डिंग को नहीं हटाया गया तो फिर से कोई हादसा हो सकता है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज