टोलनाकों से नहीं गुजरते, चोर रास्तों को चुनते हैं तस्कर

 

 भीलवाड़ा हलचल। अफीम, डोडा-चूरा या कोई और मादक पदार्थ। इनकी तस्करी में लिप्त तस्कर मादक पदार्थ परिवहन के दौरान टोलनाकों से नहीं गुजरते। ये तस्कर चोर रास्तों से गुजरते हुये अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं। यह खुलासा, पिछले दिनों पुलिस पर फायरिंग के मामले की जांच के दौरान हुआ। पुलिस ने सभी रुट पर स्थित टोलनाकों पर छानबीन की, लेकिन किसी टोल नाके पर इन तस्करों की गाडिय़ों के फुटेज नहीं मिले। ऐसे में माना जा रहा है कि ये शातिर तस्कर मुख्य मार्गों के बजाय चोर रास्तों से गुजरते हैं। 
सूत्रों के अनुसार, पिछले दिनों चार वाहनों में सवार तस्करों ने कोटड़ी व रायला पुलिस पर फायरिंग की। इससे दोनों थानों के दो जवान शहीद हो गये थे। इस वारदात ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी। पुलिस  ने छानबीन शुरू की। तस्करों का सुराग ढूंढने के लिए पुलिस ने मुख्य मार्गों पर स्थित टोल नाकों पर छानबीन कर फुटेज देखे, लेकिन किसी टोल नाके पर इन तस्करों के वाहन फुटेज में कैद नहीं मिले। ऐसे में पुलिस का मानना है कि तस्करों ने तस्करी के लिए अलग रास्ते बना रखे हैं, जो मुख्य मार्गों से अलग है।  अमुमन इन रास्तों पर पुलिस की आवाजाही भी कम ही होती है। इसी का फायदा ये तस्कर बखुबी उठाते हैं। सूत्रों का कहना है कि पुलिस अपराध और तस्करी रोकने के लिए ज्यादातर हाइवे पर ही नाकाबंदी करती है और तस्कर इन रास्तों के बजाय अपने चुने हुये चोर रास्तों से बेखौफ होकर अपने ठिकानों तक पहुंच जाते हैं।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना